विश्वकल्याण यज्ञ एवं श्री राम जानकी विवाह महोत्सव आयोजित

0
219

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के बड़ला ग्राम में दो दिवसीय विश्वकल्याण यज्ञ एवं श्री राम जानकी विवाह महोत्सव जय श्री कल्याण मानस मंडल के तत्वाधान में आयोजित हुआ आयोजन समिति के अध्यक्ष बजरंग दल के जिला मीडिया प्रभारी चंद्र प्रकाश दाधीच ने बताया कि क्षेत्र में खुशहाली की कामना को लेकर श्री राम जानकी विवाह महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर पंडित तेजेंद्र दाधीच एवं तेजपाल शर्मा के सानिध्य में संकट मोचन हनुमान जी महाराज का विधिवत अभिषेक किया गया और श्री राम जानकी का पंचोपचार व षोडशोपचार द्वारा वैदिक रीति से पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा यज्ञ में जन कल्याण के लिए आहुति दी गई इस अवसर पर आयोजक चंद्र प्रकाश दाधीच ने श्री राम जानकी विवाह महोत्सव का महत्व बताते हुए कहा कि मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मार्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम तथा जनक दुलारी माता ​सीता का विवाह हर्षोल्लास के साथ हुआ था। इस वजह से हर वर्ष मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को राम विवाह महोत्सव मनाया जाता है, जिससे विवाह पंचमी के नाम से भी जानते हैं। इस अवसर पर पंडित देवीलाल शर्मा पंडित गोपाल शर्मा हरदयाल वैष्णव गोविंद शर्मा संयुक्त ग्राम वासियों ने श्री राम जानकी विवाह महोत्सव में भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।