श्री गोविन्द गौधाम गौशाला में अखण्ड रामायाण पाठ का आयोजन

0
303
हनुमानगढ़। अबोहर रोड स्थित श्री गोविन्द गौधाम गौशाला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखण्ड रामायाण पाठ का आयोजन किया गया। अखण्ड रामायण पाठ का सामपन गुरूवार को विधिवत हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ हुआ। श्रीगोविन्द गौधाम समिति के अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया ने बताया कि श्रीगोविन्द गौधाम गौशाला में हर वर्ष शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना के लिये 681 अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है और पंच कुण्डीय महायज्ञ के साथ इसका समापन किया जाता है, परन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते इस आयोजन को छोटे रूप में करते हुए 108 अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसमें भी सोशन डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया है व गुरूवार को हवन यज्ञ में विधिवत पूजा अर्चना के साथ हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन किया गया। यज्ञ में मुख्य यजमान इन्द्र हिसारिया, बीरबल जिन्दल, शिवभगवान ढुढाणी, वीरेन्द्र बब्बी भटेवाले, मनीष बतरा,  एडवोकेट मनीष कौशिक, मुकेश महर्षि व अन्य श्रद्धालुओं ने यज्ञ में पूर्णाहुति डाली। यज्ञ के समापन पर समस्त श्रद्धालुओं ने यज्ञ की आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया व सभी श्रद्धालुओं को सवामणी के प्रसाद को डिब्बों में पैक कर वितरित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।