पद्मावति के विरोध पर पाकिस्तान बोला, भूल गए तो याद दिलाए 1993 का ब्लास्ट

0
438

राजस्थान: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध कर रहे राजपूत करणी सेना के राजस्थान प्रमुख महिपाल सिंह मकराना को कथित तौर पर पाकिस्तान से धमकी मिली है। मकराना के मुताबिक, पाकिस्तान के किसी अज्ञात नंबर से उन्हें फोन आया और कहा गया कि वो फिल्म का विरोध बंद कर दें, वरना करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी की हत्या कर देंगे। इतना ही नहीं कराची से आए फोन पर 1993 जैसा बम ब्लास्ट करने की भी धमकी दी गई।

मकराना ने मीडिया को बताया कि फोन पर 1993 धमाकों की धमकी दी। करणी सेना पहले भी दावा कर चुकी है कि इस फिल्म पर दाऊद का पैसा लगा है जो संजय लीला बता नहीं रहे।

जावेद अख्तर के विवादास्पद बयान से हंगामे के आसार-

रविवार को लखनऊ में न्यूज चैनल ‘आजतक’ से बातचीत में जावेद ने कहा कि राजपूत-रजवाड़े अंग्रेजों से तो कभी लड़े नहीं और अब सड़कों पर उतर रहे हैं। ये जो राणा लोग हैं, महाराजे हैं, राजे हैं राजस्थान के, 200 साल तक अंग्रेज के दरबार में खड़े रहे। पगड़ियां बांधकर, तब उनकी राजपूती कहां थी। ये तो राजा ही इसीलिए हैं, क्योंकि इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार की थी। ये अपनी प्रतिष्ठा की बात करें। मैं तो सड़क पर खड़े गरीब राजपूत जो हैं उससे बात सुनने को तैयार हूं। लेकिन ये कौन हैं। ये तो अंग्रेजों के आदमी हैं भाई। ये राजा ही आजतक इसलिए रहे क्योंकि इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की। जब उनसे कहा गया कि अब तो करणी सेना आपके पीछे लग जाएगी तो वे बोले-करणी सेना की क्यों? मैं तो आम राजपूत की बात सुनने को तैयार हूं।

padmavati-protest-pti_650x400_71510507136

जब उनसे कहा गया कि क्या विरोध के कारण निर्माता निर्देशक झुक गए तो वे बोले- एक सामान्य समाज में व्यक्ति नहीं डरेगा। लेकिन अगर कानून व्यवस्था बनाने वाली संस्थाएं ही फेल करेंगी तो वो क्या करेगा। उन्होंने कहा कि एक बैठक में बड़े इतिहासविद्‌, बड़े राजपूत लीडर्स या फिर कुछ अन्य लोग इस पिक्चर को देखकर चेंज करें और सेंसर करें। इसके बाद ये फिल्म रिलीज हो। लेकिन तो फिर ये तो हर फिल्म में होगा। कुछ बड़े लोग आएंगे कुछ इस कम्युनिटी के होंगे कुछ उस कम्यूनिटी के होंगे। इस धर्म के होंगे उस धर्म के होंगे। तो फिर सेंसर बोर्ड डिसोल्व कर दो। जिस कम्युनिटी के बारे पिक्चर हो उस कम्युनिटी के लीडर्स के पास चले जाओ। उन्हें दिखाकर विवाद खत्म कर दो।

टल गई रिलीज डेट-
विवाद,विरोध और धमकियों के बीच फंसी फिल्म पद्मावती को निर्माताओं ने अब एक दिसंबर को रिलीज नहीं करने का फैसला किया है। फिल्म निर्माता कंपनी वायाकॉम18 के प्रवक्ता ने कहा कि रिलीज स्वेच्छा से टाली है। नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा-हम देश के कानून और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) जैसी संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं। उम्मीद है कि फिल्म रिलीज करने के लिए हमें जल्द ही जरूरी मंजूरियां मिल जाएंगी। कंपनी का दावा है कि उनकी फिल्म में राजपूतों की वीरता, परंपरा और मर्यादाएं बेहतर तरीके से दिखाई गई हैं।

padmavati_650x400_61507535668

भाजपा नेता दीपिका का सिर काटने पर 10 करोड़ देंगे
फिल्म को लेकर विरोध तथा निर्माता कलाकारों को धमकियाें का सिलसिला जारी है। हरियाणा भाजपा के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरजपाल अम्मू ने दीपिका भंसाली का सिर काटने पर 10 करोड़ देने का ऐलान किया। उधर, राजस्थान के कोटा, जयपुर सहित अन्य शहरों में कहीं पुतले जलाए गए तो कहीं धरना दिया गया।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)