वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप: पंकज आडवाणी ने जीता 18वीं बार खिताब

पहला विश्व खिताब 2003 में आया था, जो इवेंट चीन में खेला गया था। दूसरा खिताब 2016 में ईजिप्ट में खेली गई चैंपियनशिप में आया।

0
344

नई दिल्ली: कतर की राजधानी दोहा में चल रहे स्नूकर चैंपियनशिप में पंकज आडवाणी ईरान के आमिर सरखोश को हरा कर वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। पंकज ने ये खिताब 18 बार जीता है। स्नूकर का पहला फ्रेम आमिर के नाम रहा वहीं धैर्य के साथ खेलने वाले पंकज ने मजबूती के साथ पहला अपना स्कोर 2-0 के बराबर कर लिया।

आमिर का एक गलत शॉर्ट आडवाणी का खाता खोलती चली गई। उन्होंने 5-2 की बढ़त बना ली। इसमें चौथे फ्रेम में हुई कांटे की टक्कर शामिल थी। छठे फ्रेम में ईरानी खिलाड़ी के 134 के ब्रेक ने भी आडवाणी को परेशान नहीं किया। दूसरे सेशन में भी पहले ही कदम से पंकज आडवाणी ने अपने लिए सब सही किया. 45 का ब्रेक उन्होंने बनाया। 41 के एक और ब्रेक के साथ आडवाणी ने स्कोर 6-2 कर लिया।

हालांकि आमिर ने नौवें फ्रेम में अच्छी शुरुआत की। लेकिन एक बार फिर वो चूके। यहां से आडवाणी ने 77 का ब्रेक बनाते हुए इस तरह वो 18वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बने। स्नूकर के मेन फॉरमेट में ये तीसरा विश्व खिताब है। पहला विश्व खिताब 2003 में आया था, जो इवेंट चीन में खेला गया था। दूसरा खिताब 2016 में ईजिप्ट में खेली गई चैंपियनशिप में आया।

Pankaj

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने चीन के युवा प्रतिभावान खिलाड़ी ल्यू होंगाओं को 6-2 से हराया । आडवाणी शुरुआती तीन फ्रेम जीतने में कामयाब रहे, लेकिन होंगाओं ने लगातार दो फ्रेम अपने नाम कर स्कोर 3-2 कर दिया। इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के असजद इकबाल को 5-1 से हराया।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now