डॉक्टर पायल तडवी आत्महत्या मामले में सभी 3 आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

0
543

मुम्बई: मेडिकल छात्रा पायल तडवी की आत्महत्या से जुड़े मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले की तीनों आरोपी महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी डॉक्टरों के नाम भक्ति मेहरा, हेमा आहूजा और अंकिता खंडेलवाल हैं।

पायल तडवी ने कथित तौर पर अपनी वरिष्ठ सहकर्मियों द्वारा रैगिंग और जातीय टिप्पणी किए जाने से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी।  डॉक्टर पायल तडवी की आत्महत्या के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रही थीं। तडवी ने 22 मई को खुदकुशी कर ली थी।

पायल तडवी के परिवार वालों का भी आरोप है कि तीनों महिला डॉक्टरों ने उनके अनुसूचित जनजाति का होने को लेकर ताने कसते थे  और मानसिक रूप से प्रताणित करते थे। पायल तडवी मुंबई के बीवाईएल नायर हॉस्पिटल में एमडी सेंकड ईयर की छात्रा थीं।

ये भी पढ़ें: #JusticeForPayal: रोहित वेमुला और अब पायल तड़वी, कब तक जाति के आधार पर शोषण होता रहेगा?

मिली जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर पायल का एडमिशन आरक्षित कोटे से हुआ था। जलगांव में एक आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखने वालीं पायल को अक्सर परेशान किया जाता था। उनकी जाति को लेकर महिला वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा उन्हें परेशान किया जाता था।

पायल के परिवार वालों ने इस बात की शिकायत हॉस्टल वार्डन से भी की थी। वॉर्डन ने तीनों को बुलाकर समझाया भी था कि इस तरह की मानसिक प्रताड़ना से बाज आएं लेकिन सीनियर माने नहीं। पायल ताड़वी के आत्महत्या करने बाद सोशल मीडिया पर लोगों का विरोध शुरू हुआ। लोग सवाल उठा रहे हैं कि रोहित वेमुला के बाद कितने पिछड़े लोग जाति सिस्टम का शिकार होंगे। आपको बता दें, ये पूरा मामला अब जातिवाद पर आ चुका है।

ये भी पढ़ें:
मोदी कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह, यहां जानें समय और मेहमानों के बारे में सब कुछ
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर RBI का बड़ा फैसला, पैसे भेजने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर
सोनिया-राहुल पर कमाल की कॉमेडी करता है ये खिलौने वाला, जरूर देखें ये Video
‘राम’ नाम नहीं लेने पर विदेशी युवक को चाकू मारा, आरोपी गिरफ्तार

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now