मोदी कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह, यहां जानें समय और मेहमानों के बारे में सब कुछ

0
313

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी गुरुवार 30 मई को देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस दिन मोदी कैबिनेट भी शपथ लेगी। सरकार ने इस बार शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने के लिए बिम्सटेक (BIMSTEC) देशों को न्यौता भेजा है। जिसमें भारत सहित बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, थाइलैंड और म्यांमार शामिल है।

इसके अलावा किर्गिस्तान और मॉरीशस को न्योता भेजा गया है। खास बात है कि भारत ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान को निमंत्रण नहीं दिया है। इस कदम से भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि वह अभी उसके साथ आगे बढ़ने का इच्छुक नहीं है।

माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की नई सरकार में कई दिग्गज और मौजूदा मंत्रियों को जगह नहीं मिलेगी और 40 फीसदी नए चेहरों को शामिल किया जाएगा। सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) में शामिल मौजूदा मंत्रियों में से 2 की छुट्टी हो सकती है, उनकी जगह नए और अपेक्षाकृत युवा चेहरों को जगह मिल सकती है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, इस बार देश को नया वित्त, रक्षा और विदेश मंत्री मिल सकता है। इस बात की संभावना है कि स्वास्थ्य कारणों से अरुण जेटली इस बार मंत्री बनना पसंद नहीं करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों को राष्ट्रपति भवन में शाम सात बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी और इसके साथ तय हो जाएगा कि मोदी की नई टीम यानी कैबिनेट मंत्री कौन-कौन होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पीएम और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे।

कौन-कौन आएगा समारोह में

  1. शेख हसीना (बांग्लादेश)
  2. आंग सान सू की (म्यांमार)
  3. रानिल विक्रमसिंघे (श्रीलंका)
  4. प्रायुत चान ओ चा (थाइलैंड)
  5. के पी शर्मा ओली (नेपाल)
  6. लोटे तशरिंग (भूटान )

गौरतलब है कि इस बार बीजेपी सरकार के अंदर की खबर है कि नई चेहरों को इसबार कैबिनेट में जगह मिल सकती है। वहीं लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी ने संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए के सभी 353 सांसदों को संबोधित किया तो मोदी ने मंत्रिमंडल का भी जिक्र किया।

इस दौरान मोदी ने सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि बहुत लोग मंत्री बनवाने में लगे हुए हैं, लेकिन किसी को गुमराह होने की जरूरत नहीं है। यहां तक कि पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि अगर किसी सांसद को को मंत्री बनने के संबंध में हेडक्वॉर्टर से फोन आता है तो उसे भी वैरिफाइ कर लें, क्योंकि कई बार झूठी कॉल भी कर दी जाती है।

ये भी पढ़ें:
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर RBI का बड़ा फैसला, पैसे भेजने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर
सोनिया-राहुल पर कमाल की कॉमेडी करता है ये खिलौने वाला, जरूर देखें ये Video
‘राम’ नाम नहीं लेने पर विदेशी युवक को चाकू मारा, आरोपी गिरफ्तार

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now