राजस्थान के बाहर से आए लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा- कलक्टर

0
214

हनुमानगढ़। कोरोना कोर कमेटी की जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया कि राजस्थान से बाहर से जो लोग जिले में आए हैं उन्हें होम आइसोलेशन की जगह क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। साथ ही निर्णय लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में जो भी सरकारी स्कूल है उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में बदला जाए। इसको लेकर पटवारी, ग्रामसेवक इत्यादि उसकी व्यवस्था संभालेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि वहां मीड-डे-मील की पूरी व्यवस्था है और ज्यादातर स्कूलें बाहरी क्षेत्र में बनी हुई है लिहाजा इन स्कूलों को चिन्हित कर इन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में बदला जाए। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि जिले भर में अब तक कुल 42 क्वारेंटाइन सेंटर चिन्हित किए गए हैं जिनमें कुल 2436 बैड उपलब्ध हैं। इसके अलावा जिले भर के कुल 39 होटल को भी क्वारेंटाइन सेंटर में बदला गया है जिसमें कुल 568 बैड की व्यवस्था है। जिले में बाहरी देशों से कुल 295 और अन्य राज्यों से 1232 लोग जिले में आए हैं।
बैठक में  जिला कलक्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नहर की पटरी-पटरी होता हुआ कोई व्यक्ति जिले में ना घुस पाए और रेलवे  अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेलवे लाइन से होता हुआ कोई जिले में प्रवेश ना कर पाए, इसकी विशेष निगरानी रखी जाए।   जिला कलक्टर ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शुक्रवार को बैंक खुलेगे लिहाजा बैंकों में ज्यादा भीड़ ना हो, इसको लेकर पूरी व्यवस्था देखें। बैठक में  जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका, एडीश्नल एसपी जस्साराम बोस, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, डीएसओ सुनील कुमार घोड़ेला, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, परलेश समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।