जिला औषधि केंद्र में पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधरोपण किया

357
हनुमानगढ़। राजस्थान दलित एवं अति पिछड़ा वर्ग समिति द्वारा  राजस्थान चिकित्सा विभाग के जिला औषधि केंद्र में पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ नवनीत शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवीलाल वर्मा ने की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि पेड़ों को अधिकाधिक लगाकर हम वातावरण की अशुद्धियों को दूर कर साफ हवा और ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ा सकतें हैं। देवीलाल वर्मा ने समस्त उपस्थित नागरिकों से आग्रह किया की सभी को अपने जीवन में जब भी मौका मिले पेड़ लगाने चाहिए, शुद्ध वायु ही स्वस्थ जीवन का आधार है। इस मौके पर अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ पवन कुमार, मनोज सोनी, मामराज परिहार, डेप्युटी सी.एम.एच.ओ डॉ. मुकेश डीग्रवल, जिला कोविड प्रभारी डॉ. रविशंकर, ओषधि वितरण अधिकारी कुलदीप बराड़ सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।