पीएम मोदी ने डिजिटल ऐप BHIM लॉन्च किया, बोले- अब आपका अंगूठा ही आपका बैंक

0
369

दिल्ली: तालकटोरा स्टोडियम में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नया मोबाइल ऐप भीम लॉन्च किया। डिजिधन मेले को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उज्ज्वल भारत की नींव को मजबूत करने में लगी है। आगे उन्होंने कहा कि लकी ड्रॉ में से 4 विजेताओं को वो अपने हाथों से सम्मानित करके गर्व महसूस कर रहे हैं। डिजिटल लेन-देन को लेकर मेगा लकी ड्रॉ 14 अप्रैल को निकाला जाएगा।

पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश-

  • सरकार के आधार इनेबल्ड ऐप के प्रोजेक्ट के बारे में मोदी ने कहा, ”दो हफ्ते के बाद जब ये व्यवस्था शुरू होगी, तब ये भीम ऐप दुनिया के लिए सबसे बड़ा अजूबा होगा। पहले अनपढ़ को अंगूठा छाप कहा जाता था। अब वक्त बदल चुका है अब आपका अंगूठा आपका बैंक, आपकी पहचान, आपका कारोबार होगा। ये बहुत बड़ी क्रांति है।”
  • ”65 प्रतिशत नौजवान 35 साल से कम हैं, 100 करोड़ लोगों के पास मोबाइल हो, जहां अंगूठे में ही उनका भविष्य तय कर दिया गया हो, वो देश क्या कर सकता है आप अंदाजा लगा सकते हैं।”
  • ”देश में आधार कार्ड 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिल चुका है। 12-15 साल से छोटी आयु वालों को आधार देने का काम चल रहा है। बड़ी उम्र वालों में लगभग सबको आधार नंबर मिल गया है।”
  • ”ये होने के बाद दुनिया के दूसरे जो देश हैं वो गूगल गुरु के पास जाएंगे और पूछेंगे कि ये भीम है क्या? शुरुआत में तो उन्हें महाभारत वाला भीम दिखेगा। और गहरा जाने पर उन्हें दिखेगा कि भारत में भारत रत्न भीमराव अंबेडकर थे, जिनका मंत्र था बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय। ये एप गरीब से गरीब आदमी को ताकतवर बनाएगा। ये अमीरों का नहीं, ये गरीबों का खजाना है।”

ये भी पढ़ें: सपा में दंगल: 31 नामों के लिए अखिलेश ने की मुलायम सिंह से बगावत, सुलह की उम्मीद कम

  • ”ये एप छोटे व्यापारियों, किसानों, गरीबों, आदिवासियों को ताकत देगा। इसलिए अंबेडकर के नाम पर ऐप बनाया, जिन्होंने दलितों, शोषितों और पिछड़ों के लिए अपना जीवन लगा दिया।”
  • “ये देश को 2017 का नजराना है। 5 मिनट के भीतर-भीतर 5000 रुपए इन छोटे लोगों को लोन मिल जाएगा। इस काम को आगे बढ़ाने के लिए भीम जैसा प्लेटफॉर्म मिल रहा है।”
  • “जिस दिन छोटे व्यापारी, गरीब, छोटे दुकानदार भीम का उपयोग करना शुरू करेंगे। जब उसे लोन लेना होगा, तो बैंक को मोबाइल दिखाएगा और कहेगा कि ये मेरा लेन-देन है।”

मोदी बोले- मुझे तो चुहिया की पकड़नी थी
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आज पैसा जाने की नहीं आने की चर्चा होती है। खबर ये छपती है कि आज कितना आया और 3 साल पहले ये खबर छपती थी कि कितना गया। ये बदलाव का है नतीजा है कि जब से केंद्र में सरकार बदली है तभी से आने की केवल खबरें बन रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी को लेकर कुछ लोगों का आरोप है कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया। पीएम मोदी ने कहा ये ही चुहिया धीरे-धीरे देश को खोखला कर रही थी और इसी को बाहर निकालना था।

ये भी पढ़ें: गोड्डा जिले में कोयला खदान धंसी, 40 मजदूर फंसे, 5 की मौत

बता दें कि नोटबंदी को 50 दिन बीत जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल से पहले 31 दिसंबर को एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री 31 दिसंबर की शाम 7:30 बजे अपने इस संबोधन में काले धन के खिलाफ लड़ाई और नोटबंदी से जुड़ी कुछ नई घोषणाएं कर सकते हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now