देश के हर गांव को मिलेगी 24 घंटे बिजली, पीएम लेकर आए ये खास योजना

0
398

नई दिल्ली: पीएम मोदी सभी को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए 25 सितंबर को नई योजना की शुरुआत करेंगे। यह जानकारी नेटवर्क 18 द्वारा आयोजित द इंडिया पावर कनक्लेव में बिजली मंत्री आरके सिंह कहा, एक और बड़ी चुनौती आ रही है….प्रधानमंत्री सभी को सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए 25 सितंबर को बहुत बड़ी योजना की घोषणा करेंगे। योजना के बारे में आरके सिंह ने ज्यादा बताने से इनकार कर दिया, लेकिन माना जा रहा है कि इस योजना के तहत सभी ग्रामीण परिवारों तक इस साल दिसंबर तक देश के सभी गांवों का बिजलीकरण हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्य सरकारों से बिजलीकरण के प्रॉजेक्ट्स तैयार करने को कहा है जिनके लिए केंद्र सहमति देने के बाद फंड जारी कर देगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, योजना का नाम ‘सौभाग्य’ होगा और इसके तहत ट्रांसफॉर्मर्स, मीटर्स और तारों के लिए सब्सिडी मिलेगी।

सरकार सभी गावों तक बिजली पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रही है और सभी को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए 2019 का टारगेट बना चुकी है। पावर सेक्टर में सुधारों की बात करते हुए आरके सिंह ने बताया कि सरकार बिजली खरीदने से जुड़े कानूनों को और कड़ा करने जा रही है। सिंह ने बताया कि उन्होंने इस साल के अंत तक 20 हजार मेगावॉट बिजली ऊर्जा से और 20 हजार मेगावॉट बिजली सौर ऊर्जा से बनाने का टारगेट दिया है

उन्होंने कहा कि अधिकतर उपभोक्ता प्रीपेड बिजली कनेक्शन पर शिफ्ट होंगे जिससे बिजली कंपनियों को हुए घाटे की भरपाई हो जाएगी। इसके अलावा बिजली की मांग को पूरा करने के लिए सरकार एनटीपीसी की क्षमता को बढ़ाने पर जोर दे रही है। राज्य सरकारों की बिजली मांग को पूरा करने के लिए सरकार पावर पर्चेज अग्रीमेंट्स को बढ़ावा देने पर विचार कर रही है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now