रोड पर खढ्ढे व कंक्रीट से राहगीरों को परेशानी, अनदेखी का नतीजा

0
221

भीलवाड़ा:- गुरलाँ क्षेत्र के सांगवा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत सागवां रोड़( महावीर चौराहे) से तिलोली गांव की एप्रोच रोड जिसे नृसरी रोड़ के नाम से जाना जाता की स्थिति बहुत खराब है और कच्ची सड़क मार्ग में बहुत जगह खढ्ढे और कंक्रीट के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सैकड़ों वाहन इस रास्ते से निकलते हैं रास्ते पर खढ्ढे व कंक्रीट के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है
पीडब्लूडी विभाग में भी इस सड़क की स्वीकृत का इन्तजार ग्राम पंचायत व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण राहगीरों को दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं ग्रामीण ने ग्राम पंचायत को कई बार अवगत कराने के बावजूद स्थिति जस की तस बनीं हुईं हैं
ग्राम पंचायत द्वारा नरेगा के तहत व अन्य योजनाओं के माध्यम से सड़क मार्ग की मरम्मत करनें की आवश्यकता है राजनैतिक दलों द्वारा चुनावों में सड़क निर्माण वादा कर हर बार भूल जाते हैं एप्रोच रोड बनने से समय के बचत के साथ खर्चों में कटौती होगी क्षेत्र के लोगों ने इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने की मांग की है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।