दोनों हाथो से राधेश्याम व दोनों पैरों से विकलांग महेश ने लगाई मुख्यमंत्री गहलोत से आर्थिक सहायता की गुहार

0
186

संवाददाता भीलवाड़ा। पढ़ाई ऐसा जुनून कि परिवार मजदूरी करके पढ़ा रहे हैं । दोनों विकलांग बच्चे उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 में अध्यनरत है । दोनों छात्र के सामने अलग-अलग समस्याएं हैं । राधेश्याम के दोनों पैरों से विकलांग है तो महेश दोनों हाथों से विकलांग । दोनों प्रतिदिन विद्यालय पहुंचते हैं और अभी दोस्तों के साथ मिलजुल कर करते हैं पढ़ाई । स्थानीय विद्यालय में कार्यवाहक संस्था प्रधान बालमुकुंद वैष्णव ने बताया कि दोनों छात्र नवी कक्षा में पढ़ते हैं तथा पढ़ाई में भी होशियार है । राधेश्याम व महेश सुथार को सहायता मिलती है तो अभी हो रही समस्याओं से राहत मिलेगी । महेश सुथार कि दोनों पैरो से विकलांग होने के कारण मैं पूरी तरह दूसरे पर निर्भर हैं तथा महेश ने राज्य सरकार से उचित इलाज व आर्थिक सहायता की मदद की गुहार लगाई है तथा उन्होंने कहा है कि वह पढ़ लिखकर प्रशासनिक अधिकारी बनेगा और अपने जैसे विकलांग बच्चों की मदद करेगा । राधेश्याम सुथार ने बताया कि जन्म से ही दोनों हाथों से विकलांग होने के बाद भी पिता फैक्ट्री में काम करके मुझे पढ़ा रहे हैं तथा मैं राज्य सरकार से उचित इलाज व आर्थिक सहायता दिलाए जिससे कि मैं पढ़ लिखकर प्रशासनिक अधिकारी बन सकूं और अपने गांव तथा अपने परिवार की मदद कर सकूं । राधेश्याम ने बताया कि वह प्रतिदिन 4 से 5 किलोमीटर पैदल चलकर विद्यालय आना तथा उसके बाद वापस घर पर जाना कठिन लगता है तथा दोनों हाथों से विकलांग होने के बाद भी अपने साथी छात्रों के साथ पढ़ने का प्रयास करता है । संस्था प्रधान वैष्णव ने बताया कि दोनों विकलांग छात्रों के लिए उचित आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया गया है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now