हां, भंवरी देवी जिंदा है, बरामद की गई हडि्डयां भी उसकी नहीं है: इंद्रा का दावा

0
1964

जोधपुर: राजस्थान के सबसे चर्चित भंवरी मर्डर केस की मास्टरमाइंड पूर्व मंत्री की बेटी इंद्रा विश्नोई ने शनिवार को चौंकाने वाली बात कही। कोर्ट से जेल ले जाने के दौरान एक पत्रकार ने इंद्रा से एक सवाल पूछा कि क्या भंवरी जिंदा है? इस पर मुस्कराते हुए इंद्रा ने कहा कि हां, भंवरी जिंदा है। बरामद की गई हडि्डयां भी उसकी नहीं है। इंद्रा और कुछ बोलती, उससे पहले पुलिस उसे लेकर आगे बढ़ गई। इस केस में इंद्रा सहित 16 लोग जेल में बंद हैं। इंद्रा को शनिवार को जोधपुर पुलिस ने रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया था।

भंवरी मर्डर केस की मास्टरमाइंड इंद्रा विश्नोई साढ़े पांच साल की फरारी के बाद पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश के देवास से गिरफ्तार की गई थी। जोधपुर में सात दिन की रिमांड पूरी होने के बाद उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में सीबीआई ने रिमांड बढ़ाने की मांग नहीं की। ऐसे में इंद्रा को जेल भेजने का आदेश दिया गया। उसे अब 21 जून को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कोर्ट में इंद्रा का हाई ड्रामा

जब इंद्रा को कोर्ट लाया गया तो पहले वह शांत रही। बाद में जब सुनवाई शुरू हुई तो उसने कहा कि मुझ पर किसी ने काला जादू किया है। मैं ज्यादा कुछ नहीं बोल सकती। उसके बाद कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने पर इंद्रा को जेल भेजने के लिए कहा। कोर्ट के बाहर इंद्रा ने कहा कि भंवरी मरी नहीं है, वह जिंदा है। एेसा कहने के बाद पुलिस इंद्रा को जेल के लिए लेकर रवाना हो गई।

पूछताछ में नहीं मिली ज्यादा जानकारी

इससे पूर्व सीबीआई के अधिवक्ता व इंद्रा के अधिवक्ता के बीच रिमांड के मसले पर तीखी नोंक-झोंक हुई थी। मगर आज पेशी के बाद सब शांत नजर आए। सीबीआई के मुताबिक इंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उसे सात दिन के रिमांड पर लिया गया था। इस बीच उससे पूछताछ में पहले सोहन लाल व सहीराम की भूमिका की जांच की गई।

इन तीनों की क्रॉस पूछताछ के बाद कुछ बातें सामने आई हैं। लिहाजा प्रकरण में अन्य आरोपी पूर्व कांग्रेस विधायक मलखान व उसके भाई परसराम को भी सीबीआई कुछ बिंदुओ पर पूछताछ के लिए आमने-सामने बिठा कर पूछताछ कर सकती है।

प्रदेश का चर्चित मामला
-जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाने में अमरचंद नाम के एक व्यक्ति ने एक सितम्बर 2011 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी भंवरी देवी लापता है। भंवरी नर्स थी।
-अमरचंद ने भंवरी के अगुवा होने की आशंका जताते हुए तब मंत्री रहे महिपाल मदेरणा समेत दो-तीन लोगों पर शक जाहिर किया। इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया।
-मामले की जांच कुछ आगे बढ़ती, इस बीच राज्य सरकार ने बढ़ते विरोध को ध्यान में रख मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। सीबीआई ने 3 दिसम्बर 2011 को मदेरणा से पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
-बाद में इस मामले में कांग्रेस विधायक मलखान सिंह विश्नोई का भी नाम आया। उन्हें भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा इस मामले में चौदह अन्य गिरफ्तारियां भी हुई।
-सीबीआई का दावा है कि भंवरी देवी को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी गई। बाद में शव को जला कर उसकी राख को राजीव गांधी नहर में बहा दिया गया।
-नहर से सीबीआई ने कुछ हडि्डयों के अवशेष खोज निकाले थे और दावा किया था कि ये हडि्डयां भंवरी की हैं। बाद में अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के साइंटिस्ट्स ने भी इस बात की पुष्टि की कि ये हडि्डयां भंवरी की है।
-मामले में एफबीआई की एक महिला अफसर 22 जून को जोधपुर कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने आएंगी। मामले की मास्टरमाइंड मानी जाने वाली इंद्रा विश्नोई की गिरफ्तारी के बाद यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया।
नीचे लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़िए खबरें: