#INDvSA विराट कोहली के इन 2 फैसलों पर रवि शास्त्री और वीवीएस लक्ष्मण ने उठाए सवाल

शास्त्री ने कोहली के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर भी उठाते हुए कहा कि ये बहुत कंजरवेटिव फैसला है। अब टीम इंडिया को अफ्रीका को 300 से पहले रोकना होगा।

0
499

साउथ अफ्रीका के करो या मरो मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के बाद कोहली के इस फैसलों पर कुछ क्रिकेट दिग्गजों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। कोहली ने टीम में एक बदलाव करते हुए उमेश यादव को बाहर कर आर अश्विन की टीम में वापसी हुई है।

कोहली के इन दोनों फैसलों पर क्रिकेट दिग्गजों ने सवाल उठाए हैं। कोहली के फैसले पर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि उमेश यादव की जगह अश्विन को टीम में शामिल करना ठीक फैसला नहीं है। इससे एक गेंदबाज की कमी खलेगी। वहीं रवि शास्त्री ने कहा कि अगर उमेश यादव को हटाना ही था तो उसकी जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया जाना चाहिए था।

शास्त्री ने कहा कि अश्विन को टीम में शामिल करना था तो केदार जाधव की जगह पर उनका चयन ज्यादा ठीक होता। शास्त्री ने कोहली के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर भी उठाते हुए कहा कि ये बहुत कंजरवेटिव फैसला है। अब टीम इंडिया को अफ्रीका को 300 से पहले रोकना होगा।

अगर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे दुनिया की नंबर वन वनडे टीम को हराना होगा। हालांकि ये मुकाबला इतना आसान भी नहीं होगा और कठिन भी नहीं। बस पिछले मैचों में की गई गलतियों पर अपना होमवर्क करते हुए आगे बढ़ें।

ये भी पढ़ें: अगर फॉलो की ये 3 कंडीशन तभी सेमीफाइनल में जगह बना पाएंगी टीम इंडिया

अगर हारा भारत तो…
भारत यदि हारता है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और अगर दक्षिण अफ्रीका हारती है तो दुनिया की नंबर एक टीम अंतिम चार में नहीं पहुंच सकेगी। कोहली के लिए इस मैच में गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। वहीं एबी डिविलियर्स को साबित करना होगा कि टेस्ट क्रिकेट से बाहर रहने के उनके फैसले का सीमित ओवरों में उनके कौशल पर कोई असर नहीं पड़ा है।

ऐसी है प्लेइंग इलेवन:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, आर.अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा।

दक्षिण अफ्रीका : एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, किंटोन डिकॉक, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसी, क्रिस मौरिस, एंडिले पी, कागिसो रबाडा, मोर्नी मोर्कल, इमरान ताहिर।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now