रिलायंस जियो ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, महीनेभर में ही बनाए 160 लाख कस्‍टमर

0
377

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने ये दावा किया है कि उन्होंने अपने पहले ही महीने 1.6 करोड़ ग्राहक बनाए हैं। कंपनी का कहना है कि यह अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है क्योंकि उसने यह उपलब्धि दुनिया की किसी भी अन्य दूरसंचार कंपनी या स्टार्टअप से ज्यादा तेजी से हासिल की है।

भारत के इस बाजार में नयी प्रवेशकर्ता इस कंपनी का कहना है कि उसने पहले 26 दिन में ही 1.6 करोड़ से अधिक ग्राहक हासिल किए हैं। यहां जारी बयान के अनुसार अंबानी ने नयी कंपनी की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा है, ‘ हमें खुशी है कि लोग इस बात को समझ रहे हैं और हमारी सेवाओं का पूरा इस्तेमाल कर रहे है। जियो का उद्देश्य डेटा की ताकत से हर भारतीय को सशक्त बनाना है।’

आपको याद दिला दे कि रिलायंस जियो फिलहाल ‘वेलकम आॅफर’ अवधि में चल रही है जिसके तहत उसकी सारी सेवाएं इस दिसंबर तक बिलकुल नि:शुल्क हैं। कंपनी ने हाल ही में आईफोन के नये ग्राहकों के लिए अपने सारी सेवाएं एक साल यानी दिसंबर 2017 के आखिर तक नि:शुल्क देने की विशेष योजना की घोषणा की। कंपनी जल्द से जल्द 10 करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

अगर आपके पास है आधार कार्ड तो जल्दी लाभ उठा सकते हैं आप इस सिम को कुछ मिनटों बाद ही एक्टिवेट कर सकते है। कंपनी का कहना है कि ऐसा अभी तक कुछ गांवो में किया है और जल्द पूरे देश में ये प्राणाली लागू की जाएंगी