गोकुलम विलाज कॉलोनी के निवासियों को नहीं मिल रही है मूलभूत सुविधाएं, किया प्रदर्शन

0
261

संवाददाता भीलवाड़ा। शहर के वैभवनगर क्षेत्र में स्थित गोकुलम विलाज कॉलोनी में रह रहे दर्जनो परिवार मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान है, इसी को लेकर कॉलोनी के बाशिंदो ने कॉलोनी में विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, कॉलोनीवासियों ने बताया कि हमने इस कालोनी मे प्लाट व मकान लिए तो मूलभूत सुविधाओं के नाम पर बिजली, सड़क, पानी, साफ-सफाई, धार्मिक स्थल व सुरक्षा प्रदान करने का जिम्मा लिया था और इन सुविधाओं के नाम पर शुरुआत में सभी शुल्क नगर विकास न्यास में जमा करवाया गया था, लेकिन हमे किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नही कराई जा रही है। सुरक्षा को लेकर कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड नहीं होने की वजह से आए दिन चोरियां हो रही है, जिससे कॉलोनी वासी काफी परेशान है। कॉलोनी के दोनों मुख्य द्वार पर रेम्प टूट चुके है, वही सुरक्षा के नाम पर एक भी गार्ड तैनात नहीं है, कॉलोनी में प्रवेश करने वालो की भी पूरी जानकारी नही ली जाती है, यदि यही रवैया रहा तो कोई भी बेख़ौफ़ होकर कॉलोनी में प्रवेश कर अनहोनी कर सकता है, कॉलोनी वासियो ने शीघ्र ही इन समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है। अवैध रूप से कॉलोनी में कर रखा है अतिक्रमण ,वहीं मीडिया के प्रतिनिधि जब कवरेज के दौरान कॉलोनी में पहुंचे तो वहां देखा कि 11000 केवी की हाई टेंशन लाइन के नीचे अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, सवाल करने पर कॉलोनीवासियों ने बताया कि नरेश बजाज नामक व्यक्ति ने पिछले कई समय से यह अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, जबकि यह बिल्कुल गलत है, कॉलोनीवासियों का कहना था कि कई बार हमारे द्वारा उस व्यक्ति को अवगत करवाया गया, परंतु वह अपने रुतबे का रौब दिखाते हुए संतोषजनक जवाब नहीं देता है। मकान के पट्टे यूआईटी ने किए जारी ,कॉलोनीवासियों ने कहा कि हमारे मकान के पट्टे यूआईटी द्वारा जारी किए गए है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now