WATCH: रिलीज होते ही सुपरहिट हुआ सचिन तेंदुलकर की फिल्म का ट्रेलर

0
572

मुम्बई: क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर बनने वाली फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कल शाम रिलीज हुए ट्रेलर को अब तक फेसबुक और यू-ट्यूब मिलाकर 10 मिलियन ने ज्यादा बार देखा जा चुका है। दो मिनट 13 सेकेंड के इस ट्रेलर में सचिन की आवाज सुनने को मिली है।

इसमें सचिन कह रहे हैं, ‘मैं दस साल का था जब 1983 में इंडिया ने वर्ल्डकप जीता वहीं से मेरा सफर शुरू। मुझे भी एक दिन वर्ल्ड कप हाथ में पकड़ना था…’ इस फिल्म में सचिन के फैंस को उनके संघर्ष की पूरी दास्तान देखने को मिलेगी। इस बायोपिक को जेम्स एर्सकाइन ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने इस खूबसूरत यात्रा को अपनी फिल्म में कैद कर लिया है। फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

फिल्म का प्रोडक्शन किया है भागचंदका ने। फिल्म को कुल 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। जी हां, आपको यह फिल्म मराठी, हिंदी, अंग्रेजी तमिल और तेलुगू भाषाओं में देखने को मिलेगी। फिल्म में आपको सचिन की निजी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे दृष्य भी देखने को मिलेंगे जो इससे पहले कभी भी दुनिया के सामने नहीं आए हैं। हालांकि ट्रेलर के कुछ दृष्यों को देखने के बाद ऐसा लगता है कि फिल्म को डॉक्यूमेंट्री जैसा फील देने की कोशिश की गई है।

सचिन की पत्नी ट्रेलर में बताती हैं कि किस तरह सचिन के लिए उनका खेल प्राथमिकता रखता था और बाकी चीजें बाद में। वह कहती हैं कि सचिन के लिए हम सभी दूसरे नंबर पर हैं यह हमने स्वीकार कर लिया था। वह गेम को लेकर इतना ज्यादा सीरियस था कि टीम के हार जाने पर कई बार ठीक से सो भी नहीं पाता था।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)