सद्भावना विकास समिति ने किया पौधारोपण, अब अगले सप्ताह से मंदिरों में गमले रखने का अभियान करेंगे शुरू

0
1530
हनुमानगढ़। सद्भावना विकास हनुमानगढ़ द्वारा रविवार को पौधारोपण अभियान के तहत टाउन राजकीय नेहरू मेमोरियल पीजीमहाविद्यालय में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के तहत अमलताश, अर्जुन, रात की रानी, चांदनी सहित अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए गए और उनकी सार संभाल का जिम्मा लिया गया। सद्भावना विकास समिति के सचिव विजय खत्री ने बताया कि समिति द्वारा लगातार 14 वे सप्ताह में पैरा ओलंपिक में भारतीय दिव्यांग खिलाड़ी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के उपलक्ष में पौधारोपण किया जा रहा है। समिति द्वारा हर वर्ष पौधारोपण अभियान चलाया जाता है जिसके तहत जिले भर के अलग-अलग सार्वजनिक पार्कों में पौधारोपण कर पूरे वर्ष भर उनके सार संभाल की जाती है। उन्होंने बताया कि रविवार को 31 पौधे लगाकर उनकी सार संभाल का जिम्मा लिया गया है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा मौसम के अनुसार पौधरोपण की श्रृंखला को विराम देते हुए शहर के सभी मंदिर एवं धार्मिक स्थलों पर गमले रखने का अभियान शुरू किया जा रहा है जिसकी शुरुआत अगले सप्ताह से की जाएगी। सहायक आचार्य डॉ रामपाल अहरोदिया ने सद्भावना विकास समिति द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि समिति पिछले लंबे समय से पौधारोपण के साथ-साथ अन्य सामाजिक सेवा कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सद्भावना विकास समिति जिले की अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी है और अन्य संस्थाओं को इनसे प्रेरणा लेकर सामाजिक सेवा कार्य में सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर समिति सचिव विजय खत्री, प्रदीप शर्मा, सहायक आचार्य डॉ रामपाल अहरोदिया, अजीत पाल, राजकुमार चौधरी, राजेंद्र भगत, अमित सक्सेना, अनिल कौशिक व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now