दो माह से नहीं मिल रहा वेतन, कर्मचारियों ने बस डिपो पर किया प्रदर्शन

151

हनुमानगढ़। राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर बस डिपो पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन बीएमएस के जिलाध्यक्ष सुरेंदर सिंह करीर ने बताया कि कर्मचारियों को दो माह से वेतन व पेंशन नहीं मिल रही है। जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एर्व में भी अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया था लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। इससे कर्मचारियों में, रोष है। ऐसे में प्रदेशभर में कर्मचारियों द्वारा डिपो पर प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन व पेंशन दी जाए, बस अड्डा प्राधिकरण पर रोक लगाई जाए, रोडवेज निगम को राज्य सरकार के परिवहन विभाग में समायोजन करने, कर्मचारियों को को 16 जनवरी से सातवें वेतनमान का लाभ देने, नए वाहनों की खरीद कर नए भर्ती करने सहित कई मांगों को लेकर रोडवेज प्रबंधक प्रशासन ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकारी रणवीर कुमार, जालंधर सिंह, मेजर सिंह, बख्शीश सिंह, सोनू सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।