सत्याग्रह सप्ताह का संगोष्ठी के आयोजन के साथ हुआ आगाज

0
331

एनपीएस स्कूल में गांधी और सत्याग्रह विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन
हनुमानगढ।
 गांधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष के क्रम में 11 से 17 सितंबर तक जिले भर में आयोजित सत्याग्रह सप्ताह का आगाज शनिवार को जंक्शन स्थित एनपीएस स्कूल में गांधी और सत्याग्रह विषय पर आयोजित संगोष्ठी से हुआ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाने को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक श्री तरूण विजय, उपखंड अधिकारी डॉ. अवि गर्ग, विशिष्ट अतिथि पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव, डीईओ प्रारंभिक श्री रामेश्वर गोदारा, महिला बाल विकास के उप निदेशक श्री प्रवेश सोलंकी,श्री राधेश्याम लखोटिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक समिति के निदेशक अजय गर्ग ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। संगोष्ठी में जिले के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। संगोष्ठी में विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी एवं सत्याग्रह विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री तरुण विजय ने कहा कि राज्य सरकार गांधी जी की 150वीं जयंती वर्ष को आगे बढ़ाते हुए लगातार विभिन्न तरह के आयोजन कर रही है ताकि युवा पीढ़ी गांधी जी के सत्य अहिंसा समेत अन्य दर्शन को ना केवल समझे बल्कि अपने जीवन में भी उतारे। उन्होंने कहा कि आज विश्व की कोई भी समस्या हो, उसका हल गांधी जी के दर्शन के जरिए किया जा सकता है। आज पूरा विश्व गांधी की शिक्षाओं को को मानता है। उन्होंने युवा पीढ़ी से गांधी की लिखी पुस्तक ‘सत्य के साथ प्रयोग’ पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि चंपारण में गांधी जी ने सत्याग्रह की शुरुआत कर के पूरे देश में निर्भिकता का वातावरण बनाया और अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलवाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी डॉ. अवि गर्ग ने गांधी के दर्शन को आज भी प्रासंगिक बताते हुए स्वतंत्रता और समानता के बारे में विस्तार से युवा पीढ़ी को बताया। डॉ गर्ग ने ग्राम स्वराज, सांप्रदायिक सद्भाव, भारत छोड़ो आंदोलन, असहयोग आंदोलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार साबरमती के संत ने बिन खड्ग बिना ढाल आजादी दिलवाई। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती जसविंदर कौर सोढ़ी ने भी गांधी और सत्याग्रह विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।मंच संचालन श्रीमती कुसुम शर्मा ने किया इस अवसर पर श्री दर्शन कटारिया, स्कूल स्टॉफ समेत बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।