स्काउट गाइड का कोरोना बचाव जनजागृति अभियान शुरू

0
349

शाहपुरा-भीलवाड़ा 1 जुलाई राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के स्काउट ट्रूप ने आज शहर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोरोना से बचाव के उपाय लिखें होर्डिंग, पोस्टर, पेंपलेट, विभिन्न शिक्षा विभाग के कार्यालयों वह विद्यालयों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाकर कोरोना बचाओ जनजागृति अभियान की शुरुआत की सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि आज स्काउट पवन बावरी ,उदय सिंह बंजारा ,सूरज धोबी ,भैरव बावरी के नेतृत्व में स्काउट्स ने जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय भीलवाड़ा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा में होल्डिंग ,पोस्टर ,पंपलेट ,लगाकर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को बार-बार हाथ धोने ,मुंह पर हमेशा मास्क लगा के रखे ,2 गज की दूरीबना कर रखने, व सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने के लिए प्रेरित किया। अभियान के तहत सरकारी कार्यालयों सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना बचाव का संदेश लिखे होर्डिंग, पोस्टर चिपकाए जाएंगे।जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ब्रह्मानंद चौधरी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायण जागेटिया व सहायक निदेशक समग्र शिक्षा अभियान भीलवाड़ा कमलेश कुमार शर्मा ने स्काउट बालकों के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हर प्रकार की आपदाओं में स्काउट गाइड अग्रणी भूमिका में रहते हैं ।इनका सेवाभाव प्रशंसनीय है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now