राहुल गांधी और हार्दिक पटेल का सीक्रेट वीडियो लीक, यहां देखिए

0
489

गुजरात: विधानसभा चुनाव का दौर शुरू हो चुका है। सभी दल अपना-अपना मैदानी दमखम दिखाने में जुट गए है। ऐसे में एक गर्मागर्म खबर काफी तेजी के साथ फैल रही है। ये खबर एक वीडियो के वायरल होने से फैली। जिसमें राहुल गांधी और पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की बातचीत सुनाई दे रही।

टाइम्स नाउ के मुताबिक, सोमवार को राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं से हार्दिक पटेल ने मुलाकात की। यह मुलाकात मीटिंग करीब 40 मिनट तक चली। एक वीडियो सामने आया है जिसमें नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मीटिंग करने के लिए अहमदाबाद के एक होटल के एलिवेटर के अंदर जाते दिख रहे हैं। दोनों की गुप्त मुलाकात की खबरें आने के बाद हार्दिक पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। वहीं हार्दिक पटेल के एक साथी ने ऐसी कोई भी मुलाकात होने का खंडन किया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, हार्दिक ने साफतौर से राहुल से किसी तरह की मुलाकात से मनाकर दिया है।हार्दिक ने कहा कि अगर वह राहुल गांधी से मिले होते तो पब्लिक में मिलते। उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी से चुपके से क्यों मिलूंगा। मैं पब्लिक में मुलाकात करूंगा, जिससे कि मुझे और ज्यादा बल मिलेगा।’ भरतसिंह सोलंकी ने हार्दिक की बात की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हार्दिक ने मेरे से, गहलोत जी से और अन्य कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की, लेकिन राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: ब्लू व्हेल: लड़की ने टास्क पूरा करने 25 बार हाथ काटा, डॉक्टर्स ने लगाए 100 टांके

हालांकि दोनों एक ही होटल में थे लेकिन मुलाकात नहीं हुई।’ वहीं सोमवार की शाम को गहलोत ने सिलसिलेवार ट्वीट्स करते हुए गुजरात की बीजेपी सरकार पर जासूसी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘मैं बीजेपी के आदेशों पर की जा रही निगरानियों की निंदा करता हूं। आखिर पुलिस ने होटल से सीसीटीवी फुटेज क्यों निकाला?’

गहलोत ने कहा, ‘क्या निजता के अधिकार पर केवल जय शाह का हक है? क्या हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेनावी कोई अपराधी हैं? अगर ऐसा है तो बीजेपी को अपना पक्ष साफ करना चाहिए। जब हार्दिक और जिग्नेश ने बीजेपी नेताओं से मुलाकात की थी तब उनके ऑफिस को चेक नहीं किया गया था तो फिर अब ये क्यों हो रहा है?’

rahul-gandhi-gujarat-twitter_650x400_71506339869

उन्होंने कहा कि उनके नाम पर जो कमरा बुक हुआ है उसकी जांच हो रही है। गहलोत ने कहा, ‘हम सबके सामने ये बात कहते हैं कि हमारी मुलाकात हार्दिक से हुई और हम आगे भी उनसे मिलेंगे। उमेद होटल में मेरी मुलाकात हार्दिक और जिग्नेश से हुई। आई और पुलिस होटल के कमरों की तलाशी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, बताइए ये क्या हो रहा है गांधी जी के गुजरात में।’

आपको बता दें, अहमदाबाद के उम्मेद होटल की रविवार रात 11.53 से सोमवार शाम 4.14 तक की पांच सीसीटीवी फुटेज सामने आई हैं। इन फुटेज में हार्दिक पटेल होटल के अंदर जाते और बाहर निकलते दिख रहे हैं। राहुल गांधी अहमदाबाद के उम्मेद होटल में सोमवार की सुबह से थे, जबकि गुजरात के एआईसीसी मेंबर इनचार्ज अशोक गहलोत रविवार की शाम से ही मीटिंग ले रहे थे।

यहां देखें वीडियो-


रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now