शाहपुरा थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी,जेब तराश को 24 घंटे में किया गिरफ्तार,राशि बरामद

0
381

संवाददाता भीलवाड़ा। सोमवार को गुरमीत सिंह पिता करनैल सिंह जाट निवासी काले मजरा तहसील नावां जिला पटियाला हाल अरनिया घोड़ा ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दी कि सुबह करीब 10:30 बजे भारतीय स्टेट बैंक की शाहपुरा शाखा पर पैसे जमा कराने आया इस दौरान वह जब पर्ची भर रहा था तो जेब में रखे हुए 41500 रुपये की नकदी उसे गायब मिली।जिस पर उसने थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा, वृत्त अधिकारी भरत सिंह राठौड़,थाना अधिकारी मनोज कुमार, सहायक उप निरीक्षक दुर्गा लाल,हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार आदि मौके पर पहुंचे तथा अज्ञात अभियुक्त की तलाश हेतु टीम ने कार्यवाही प्रारंभ करते हुए घटनास्थल स्थल व आसपास का बारीकी से निरीक्षण किया।पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले। घटनास्थल के आसपास दुकानदारों, रेहड़ी लगाने वाले लोगों ने बताया कि सुबह से ही एक सांवले रंग का व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष है बैंक के बाहर घूम रहा था जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था।हुलिए के आधार पर मालूमात की तो पता चला कि वह रायला की तरफ गया है। जिस पर पुलिस थाना रायला को सूचना दी है थानाधिकारी गजराज सिंह के नेतृत्व मेंरायला थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर युवक को डिटेन किया।अभियुक्तआजाद पुत्र राजू जाति बागरिया उम्र 25 वर्ष निवासी फतेहपुरिया ब्यावर जिला अजमेर हाल डेरा डियास रोड़ को गिरफ्तार किया तथा राशि सुरक्षित बरामद की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।