हनुमानगढ़। संगरिया रोड पर सीवरेज पाइप बिछाने के नाम पर पिछले चार माह से खुदी पड़ी सड़क अब शहरवासियों के लिए सिरदर्द बन गई है। सड़क के बुरे हालातों के चलते बुधवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों का कहना है कि सीवरेज पाइप डालने के बाद सड़क निर्माण की जिम्मेदारी ठेकेदार की थी, जो टेंडर की शर्तों में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी सड़क नहीं बनाई गई है।
विरोध कर रहे दुकानदारों ने बताया कि टूटी सड़क के कारण रोजाना धूल-मिट्टी उड़ती है, जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। बारिश के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। दुकानदारों ने कहा कि कीचड़ और जलभराव के कारण दुकान तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है, ग्राहक तो दूर की बात है। व्यापारियों ने सख्त लहजे में कहा कि यह सड़क अब नर्क के द्वार जैसी प्रतीत होती है, जिससे न केवल दुकानदार बल्कि आमजन भी बेहद परेशान हैं। बताया गया कि इस मार्ग से प्रतिदिन 15 से 20 हजार लोग आवाजाही करते हैं, जो अब दुश्वार हो गई है।
करीब दो घंटे तक चले जाम के दौरान नगरपरिषद के एक्सईएन रामावतार मीणा और एईएन वेद प्रकाश मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से बातचीत की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि गुरुवार से सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, नाराज़ दुकानदारों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि गुरुवार को कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, तो शुक्रवार को सभी दुकानदार अपनी दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे और चाबियां जिला कलेक्टर को सौंप देंगे। इसके बाद दुकानों की सुरक्षा और व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।