श्री खाटू श्याम दीवाने मंडल ने निकाली छठी भव्य अरदास निशान यात्रा

0
58

हनुमानगढ़। श्री खाटू श्याम दीवाने मंडल द्वारा फाल्गुन महोत्सव की छठी भव्य अरदास निशान यात्रा सोमवार को फाल्गुन सुदी ग्यारस पर जंक्शन की दुर्गा मंदिर में हारे के सहारे बाबा श्याम की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ रवाना की गई। शोभायात्रा में भारी संख्या में महिलाओं ,पुरुषों एवं युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। शोभायात्रा दुर्गा मंदिर धर्मशाला से आरंभ होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होती हुई टाउन जंक्शन रोड स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में संपन्न हुई। श्री श्याम दीवाने मंडल के सदस्य व श्रद्धालु सुंदर-सुंदर भजनों पर झूमते हुए पूरे शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली और सारे रास्ते बाबा श्याम के जयकारों के साथ शहर को भक्तिरसमय कर दिया। श्री श्याम दीवाने मंडल के सदस्यों ने बताया कि जैसे खाटू धाम मन्दिर पर सूरजगढ़ निशान चढ़ाता है उसी जज्बे के साथ मंडल के सभी सदस्यों ने हर फागुन एकादशी पर बांके बिहारी मंदिर हनुमानगढ़ जंक्शन में हर साल निशान लगाने का जिम्मा लिया है जिसके तहत यह छठी निशान ध्वजा यात्रा निकाली गई है ।  भव्य शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र बाबा श्याम का भव्य एवं अकर्षित दरबार, सिंधी शहनाई बैंड, सूंदर सूंदर झांकिया, फूलों की होली एवं इत्र वर्षा रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now