श्री श्याम अखण्ड ज्योती पाठ का आयोजन, शहर हुआ भक्तिमय

0
360

हनुमानगढ़ । जय श्री श्याम परिवार कला मंडल प्रबंध समिति रजिस्टर्ड हनुमानगढ़ द्वारा 16 वां श्याम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज दिनांक 19  दिसंबर 2021 रविवार को अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन रॉयल पैराडाईज में किया गया।  इस मौके पर श्रीश्याम भगत दिनेश शर्मा ने बताया श्याम महोत्सव के तहत आज अखंड ज्योति पाठ प्रातः 10.15 आरम्भ हुआ जिसमें सैकड़ो श्याम भक्तो ने श्याम ज्योति पाठ में भाग लिया । कोलकाता से मंगाए फूलों से आकर्षक मंच सज्जा की गई थी। कोलकाता के ही संदीप सुल्तानिया के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने सामूहिक रूप से श्याम अखंड ज्योति का पाठ शुरू किया। रविवार को सुबह से ही श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ शुरू हो गया था। जो देर रात तक चलता रहा। इसमें भव्य दरबार सजाया गया। जबकि श्री श्याम का अलौकिक श्रृंगार भी किया गया। छप्पन भोग लगाने व सवामणी के बाद पावन ज्योति जलाई गई। कोलकाता से आए पाठवाचक संदीप सुल्तानिया ने श्री श्याम प्रभु के जीवन का अछ्वुत मंचन किया। कार्यक्रम में शिव आराधना, स्वागत बरात, भीम विवाह, कन्यादान श्री श्याम जन्मोत्सव, बधाई गीत, शीश का दान के साथ ही श्री श्याम बाबा के स्वरूप का अलौकिक दर्शन भक्तों ने किया। बीच-बीच में भक्तिमय नृत्य भी कलाकारों ने किया। सामूहिक पाठ का दृश्य देखते ही बनता था। उक्त कार्यक्रम शहर में भक्ति का प्रवाह करने के साथ अपनी भव्यता से एक अमिट छाप छोड़ गया। श्री खाटू श्याम अखंड ज्योति के दर्शनों के लिए दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। इस महोत्सव में जय श्री श्याम परिवार कला मण्डल प्रबंधत समिति (रज़ि) हनुमानगढ़ टाऊन के सभी सदस्यो ने अपनी अपनी जिम्मेदारी सम्भालते हुए इस आयोजन को सफल बनाया । इस अवसर पर समिति द्वारा पाठ वाचक सुलतानपुरिया व महोत्सव में सहयोग करने वाले अन्य संस्थाओं को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया । ज्योति पाठ प्रभु इच्छा तक चला । श्री श्याम परिवार द्वारा सभी श्याम प्रेमीयो का धन्यवाद दिया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now