श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह एव नानीबाई का मायरा का आयोजन

0
164

हनुमानगढ़। टाउन की प्राचीन गौशाला में श्री गौशाला समिति द्वारा श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह एव नानीबाई का मायरा का आयोजन कामधेनु सत्संग भवन में किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा में आजकथावाचक बाल संन्त भोले बाबा ने कृष्ण सुदामा मिलन की कथा सुनाई। उन्होने बताया कि जगत में प्रेम का रिश्ता सबसे बडा रिश्ता होता है। प्रेम की डोर इतनी मजबुत होती है जिससे भगवान भी खिचें चले आते है। जिस प्रकार सुदामा और कृष्ण के बीच प्रेम का रिश्ता था उसी प्रेम से वशिभुत होकर सुदामा के कुछ भी न बताने पर श्रीकृष्ण सबकुछ जान लेते है। और सुदामा के कष्टो का निवारण करते है। कथा स्थल पर भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा मिलन की सचित्र झंाकिया प्रदर्शित की गई। कथा के समापन अवसर पर कथा वाचक द्वारा उपस्थित श्रदालुओं से दक्षिणा के रूप में गर्भ में बेटी हत्या व शराब और तम्बाकु का त्याग करने का संकल्प लेने की मंाग की।

भोले बाबा ने बताया कि शराब और तम्बाकु से व्यक्ति का वर्तमान और भविष्य दोनो गर्त में चले जाते है। शराब पीने वालो और तम्बाकु खाने वालो का सान्दिय करने से बचना चाहिए। उन्होने बालिका भु्रण हत्या के बारे में बताया कि ऐसा कर्म करने वाले को सौ गऊ हत्याओं का पाप लगता है। कथा के बाद महाआरती कि गई व श्रदालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। गौशाला अध्यक्ष मनोहर बंसल ने बताया कल मंगलवार को कथा के समापन पर हवन यज्ञ व पूर्णाहूती प्रातः 9 बजे होगी । उक्त आयोजन को सफल बनाने में पंकज सराफ, अजय सराफ अध्यक्ष व्यापार मण्डल शिक्षा समिति, नवीन सराफ, दिनेश सराफ, रमन सराफ, रामा  सराफ, महेंद्र सराफ,संजय सराफ, संदीप अग्रवाल, रमेश जुनेजा, विजय रोता,लूणकरण पारीक, संजीव कंदोई,राकेश पारीक,रमेश कौशिक, तुलसाराम भाट, भूषण जिंदल, राकेश बंसल,सराफ परिवार एवं गौशाला समिति के सेवादारों ने पूर्ण सहयोग किया । कथा आयोजक सराफ परिवार व गोशाला समिति द्वारा बाल संत भोलेबाबा का शाल उढाकर सम्मान किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।