श्यामसिंह वाला- खेल मैदान की चारदीवारी पर बढ़ा विवाद, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

17

हनुमानगढ़। जिले के श्यामसिंह वाला गांव में खेल मैदान की चारदीवारी को लेकर उपजा विवाद अब प्रशासनिक स्तर तक पहुंच गया है। गुरुवार को गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और इस निर्माण कार्य को तुरंत रुकवाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित चारदीवारी निर्माण में सार्वजनिक रास्ते को शामिल किया जा रहा है, जिससे भविष्य में आवागमन की गंभीर समस्या खड़ी हो सकती है। गांव के निवासी मनजीत सिंह ने बताया कि खेल मैदान की चारदीवारी करते समय पंचायत द्वारा गांव के मूल नक्शे और पट्टे में दर्शाई गई 30 फीट चौड़ी सार्वजनिक सड़क को भी शामिल किया जा रहा है। यह रास्ता न केवल प्लॉटधारकों बल्कि अन्य ग्रामीणों के लिए भी मुख्य मार्ग है, जो वर्षों से आवागमन में उपयोग हो रहा है। अगर यह रास्ता बंद हुआ तो लोग अपने घरों तक नहीं पहुंच पाएंगे और गंभीर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
ग्रामीण गगनदीप सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत ने निर्माण कार्य शुरू करने से पहले न तो ग्रामीणों की राय ली और न ही क्षेत्र का निरीक्षण करके सही योजना बनाई। जिला कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि निर्माण कार्य तब तक रोका जाए जब तक नियमानुसार जांच पूरी नहीं हो जाती और सभी पक्षों की राय नहीं ली जाती। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने एक जांच समिति गठित कर दी है, लेकिन इसके बावजूद ग्राम सरपंच और सचिव द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पंचायत का यह रवैया लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और इससे गांव में सामाजिक तनाव पैदा हो सकता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई तो वे चक्काजाम और धरने जैसे उग्र कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप कर रास्ते को बचाने और चारदीवारी की योजना में संशोधन की मांग की है, ताकि गांव में शांति और व्यवस्था बनी रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।