सामाजिक कार्यकर्ता ने गांव के बीचों बीच अपनी जमीन देने की धोषणा की

0
576

हनुमानगढ़। निकट गांव पीलीबंगा की ग्राम पंचायत हरदयालपुरा में गांव के बच्चों को खेलों व शिक्षा से जोड़ने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता हेतराम जांगू ने गांव के बीचों बीच अपनी जमीन देने की धोषणा की। टीम लोकेश शर्मा के सदस्य ग्रामीण मनोज बेनीवाल ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व खेलमंत्री अशोक चांदना द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए ग्रामीण औलम्पिक करवाये जा रहे है उसी से प्ररेणा लेते हुए गांव के वरिष्ठ व सामाजिक कार्यकर्ता हेतराम जांगू ने गांव के गवाड़ में अपनी निजी भूमि में से 450 स्केयरफुट जमीन गांव की प्रतिभाओं के लिए दान देने की धोषणा की है। उक्त भूमि पर राजकीय जिम, निःशुल्क लाईब्रेरी व कुश्ती का ग्राउण्ड तैयार किया जायेगा। शुक्रवार को उक्त जमीन पर विशेषज्ञों द्वारा निरीक्षण कर नक्शा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मौके पर हेतराम जांग, सतपाल जांगु, कृष्णलाल जांगू, भुपराम जांगु, बेगराज शर्मा, सुभाष जांगु, बीके अध्यक्ष अमरचंद सिद्ध, अनिल जांगू, राज गोस्वामी, मोहित सहारण, पीलीबंगा पंचायत समिति प्रधान बलविंदर बरोड व मनोज बेनीवाल मौजूद थे। पंचायत समिति प्रधान बलविन्द्र बरोड़ ने हेतराम जांगू द्वारा की गई अनुठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह गांव के युवाओं के लिए बड़ी सौगात होगी। वर्तमान समय में जहां युवा वर्ग खेलों को छोड़कर नशे की गर्त में घसता जा रहा है यह ग्राउण्ड व लाईब्रेरी उन्हे फिर से खेलों व शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित करेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now