गिरदावरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर फुलिया कला उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीणा को ज्ञापन

0
133

संवाददाता भीलवाड़ा। ऐसी मोर्चा जिला महामंत्री एडवोकेट अविनाश जीनगर ने बताया कि खरीफ फसल 2021 में सम्पूर्ण पंचायत समिति क्षैत्र कि समस्त पंचायतों के सभी ग्रामों में उडद, ज्वार, मक्का, मूगंफली, मूंग, तिल्ली, आदि कि फसले खराबे की भेंट चढ़ गई। इस वर्ष लगभग सामान्य से शून्य वर्षा हुई है।जिस के कारण फसले पूरी तरह खराब हो गई है।अभी जींसवारी (गिरदावरी) का समय चल रहा है। हमारी मांग की है कि सही रूप में प्रत्येक खेत में जाकर गिरदावरी कि जाये। सम्पूर्ण क्षैत्र में 70 से 80 प्रतिशत खराबा का आंकलन है लेकिन मौका स्थिति से आंकलन करवा रहे है। आम किसान अपनी पीड़ा लेकर आप के माध्यम से मांग करता है कि खराबें का सही आंकलन होकर उचित मुआवजा मिलें।सम्पूर्ण फुलिया कला तहसील क्षेत्र में बिजली कि आपूर्ती सूचारू रूप से नहीं हो पा रही है इसे बहाल कराया जायें। यूरिया खाद उपल्बध कराया जायें,के.सी.सी. के लिए रहन तुरन्त प्रभाव से दर्ज कि जावें जिससे आम किसान भाईयों को बार-बार तहसील में आना जाना ना पडें।ज्ञापन देते समय जिला परिषद सदस्य एडवोकेट शिवराज कुमावत एससी मोर्चा जिला महामंत्री एडवोकेट अविनाश जीनगर किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह लामरोड, किसान मोर्चा जिला मंत्री सांवर लाल गुर्जर,एसटी मोर्चा जिला मंत्री हेमराज भील,पंचायत समिति सदस्य गिरिराज वैष्णव राज्यास सरपंच सत्यनारायण भील कनेक्शन खुर्द सरपंच प्रतिनिधि कालू लाल गुर्जर कनेक्शन कला सरपंच प्रतिनिधि छोटू लाल गुर्जर जिलाध्यक्ष रोड लाल गुर्जर युवा मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष ठाकुर नथेंद्र सिंह पार्षद स्वराज सिंह शेखावत पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सेन सांवर लाल गुर्जर महावीर गुर्जर महावीर जाट,सम्पत सिंह, सुखदेव बैरवा, दयाराम गुर्जर नानू राम कुमावत मनीराम गुर्जर देवराज दीवाना लाल महावीर नायक रामदेव रेडर बिंब कुमार राम लाल तेली द्वारका की सुवालाल हेमराज जाट महावीर प्रसाद शर्मा बन्ना लाल उदय लाल गाडरी कान्हा दिनेश शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता किसान भाई उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now