खेलकुद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, मंगत प्रथम अनुराधा द्वितीय

154
हनुमानगढ़। आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्या भारती विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खेलकूद प्रतियोगिता प्रबंध समिति सदस्य दीपक जांगिड़, खेल प्रमुख अरविंद कुमार शर्मा द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर एवं दौड़ प्रारंभ करवाकर किया । आयोजन समिति के सदस्य गंगाधर शर्मा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में हनुमानगढ़, पीलीबंगा ,पल्लू ,नोहर सहित चार विद्या मंदिरों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। 100 मीटर दोड़ में आशुतोष, निर्मल सिंह , शिवकुमार एवं 200 मीटर दौड़ में  दिलकुश, हर्षित सोनी , 400 मीटर दौड़ में निर्मल सिंह और नजमा प्रथम स्थान पर रही ।
गोला फेंक प्रतियोगिता में कृष्ण कुमार प्रथम ,लंबी कूद  प्रतियोगिता में राहुल सोनी प्रथम, कृष्णलाल द्वितीय, रिले रेस में आशुतोष हनुमानगढ़ दल विजय रहा तथा बाल वर्ग में 400 मीटर में जसविंदर सिंह पीलीबंगा, प्रथम व समीना द्वितीय रही।  200 मीटर दौड़ में मंगत सोनी प्रथम व अनुराधा द्वितीय। 400 मीटर दौड़ में महेंद्र प्रथम, प्रीति द्वितीय स्थान पर रही  । 600 मीटर दौड़ में मंगत प्रथम, दीपिका द्वितीय व लंबी कूद प्रतियोगिता में जसविंदर पीलीबंगा प्रथम, प्रिया द्वितीय, गोला फेंक प्रतियोगिता में महेंद्र प्रथम, योगिता द्वितीय रही। रिले रेस में हनुमानगढ़ दल प्रथम रहा, शिशु वर्ग मे हनुमानगढ़ प्रथम रहा। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में सुदर्शन सोनी पीलीबंगा, बसंत भोजक , प्रदीप शर्मा हनुमानगढ़, सुश्री अंजलि विश्नोई, पूजा, सीमा बाजाज , पुष्पा चुघ, कृष्ण कुमार चौधरी, मुकेश शर्मा रहे। खेल प्रमुख अरविंद कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।