Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स के इन 5 खिलाड़ियों ने छोड़ा IPL 2025, जानें कारण?

83

दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) ने आईपीएल 2025 की शुरुआत में प्रदर्शन अच्छा किया था लेकिन अब एक बुरी खबर आई है। खबर है कि, दिल्ली की टीम के 4 खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। बड़ी खबर ये है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में खेलने से मना कर दिया है वहीं जैक फ्रेजर मैगर्क भी भारत नहीं लौट रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही नहीं साउथ अफ्रीका के 2 बड़े खिलाड़ियों ने भी दिल्ली का साथ छोड़ दिया है।

फाफ डुप्लेसी भी आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को जानकारी दी कि वो भारत नहीं लौट रहे हैं। उनके अलावा एक और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डोनोवर फेरेरा भी आईपीएल 2025 में आगे नहीं खेलेंगे।

अगर आईपीएल फॉलो करते हैं तो मालूम होगा कि मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स के अभियान में अहम खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने 11 मैच में 26.14 के औसत से 14 विकेट झटके हैं जिससे वह टीम के विकेट लेने वाले मुख्य गेंदबाज रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए एक बड़ा झटका है। वहीं, फरेरा इस सत्र में केवल एक बार ही खेल पाए हैं। उनके साथी ट्रिस्टन स्टब्स बचे हुए तीन लीग मैच के लिए दिल्ली की टीम में शामिल हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: पहलाम हमले के बाद अमेरिका-पाकिस्तान में हुई थी सीक्रेट डील, शर्तें जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

ये भी पढ़ें: हैदराबादियों ने जमकर मुंबई इंडियंस को पीटा, बना डाला IPL के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

बता दें, चार बड़े खिलाड़ियों का आईपीएल 2025 से बाहर होना दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़े झटके की तरह है। दिल्ली की टीम 11 मैचों में 6 जीत और 4 हार के साथ पांचवें स्थान पर है। उसके 13 अंक हैं और अभी तीन मैच बाकी हैं। अगर ये टीम तीनों मैच जीत जाती है तो उसके 19 अंक हो सकते हैं लेकिन अब इन तीन खिलाड़ियों में उसके स्टार्क और डुप्लेसी जैसे बड़े खिलाड़ी ही मौजूद नहीं रहेंगे तो ये टीम के लिए नुकसान की तरह ही है। हालांकि खिलाड़ियों ने किस वजह से आईपीएल छोड़ा है ये अभी सामने नहीं आयी है।

आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।