Chennai Super Kings ने गुजरात को हराया, जानिए अब कौन बिगाड़ेगा गुजरात टाइटंस का गेम?

85

चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL 2025 (Chennai Super Kings) के 67वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 83 रन से हरा दिया है। GT यह मैच हारकर भी पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है, जबकि CSK यह मैच जीतकर भी 10वें स्थान पर रही है।

रविवार के पहले मुकाबले में 231 रन का टारगेट चेज कर रही गुजरात की टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। नूर अहमद और अंशुल कम्बोज ने 3-3 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा को दो विकेट मिले। गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। अरशद खान ने 20 रन का योगदान दिया।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन बनाए थे। रवींद्र जडेजा 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 बॉल पर 57 रनों की पारी खेली। डेवोन कॉन्वे (52 रन) ने भी अर्धशतक लगाया। ओपनर आयुष म्हात्रे ने 34, उर्विल पटेल ने 37 रन बनाए। प्रसिद्ध कृष्णा को दो विकेट मिले।​​​​​​ ब्रेविस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में इतिहास रचने के करीब पहुंची RCB, जानें कैसे

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

इस मैच को जीतने से CSK के प्लेऑफ में जाने या न जाने से कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन धोनी के फैंस के लिए ये सीजन जाते-जाते खुशी के पल दे गया। वहीं गुजरात टाइंटस के हारने से उनकी टॉप 2 में बने रहने की उम्मीदों को झटका लगा है। शुभमन गिल की टीम लगातार दूसरा मैच हारी है। वहीं अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स या मुंबई इंडियंस में से कोई भी अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती है, तब गुजरात टाइटंस टॉप 2 की रेस से बाहर हो सकती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।