पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए राज्य सरकार गंभीर ऊर्जा मंत्री भाटी

0
152

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन आज बीकानेर में पाणिग्रहण होटल में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के मुख्य अतिथि के में आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता एन यू जे आई के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रिछपाल पारीक ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीकानेर पूर्व क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, श्री डूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया, नगर निगम बीकानेर की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उरमूल डेयरी के चेयरमैन रूपा राम जाखड़, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव दीपक पारिक, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर राका, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद, भाजपा के जिला प्रभारी माधव सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी तथा वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।
जार के प्रदेश अध्यक्ष हरीवल्लभ मेघवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के पत्रकारों की मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार इस दिशा में अनदेखी कर रही है । उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून अविलंब बनना चाहिए ताकि पत्रकारों की प्रताड़ना को रोका जा सके । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने योजनाओं का संचालन को किया परंतु समय-समय पर उनमें कटौती की जा रही है। पत्रकारों के लिए कोई सर्वमान्य नीति तैयार होनी चाहिए। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को इस इस दिशा में पहल कर मुख्यमंत्री तक अपनी बात को रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जार प्रदेश में पत्रकारों का सर्वमान्य सबसे बड़ा संगठन है और वह अपने संगठन के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं को उठाते रहेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।