Video: स्टीव स्मिथ ने माफी मांगी, मुरली विजय पर भद्दा कमेंट करने का था आरोप

0
241

धर्मशाला: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धर्मशाला टेस्ट में 8 विकेट से मात देकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से जीत ली है। इस मैच के दौरान कई बार ऐसा हुआ जब दोनों टीमों के प्लेयर्स के बीच तनातनी देखने को मिली। सोमवार को भी ऐसा ही हुआ। कहा गया कि स्टीव स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम से मुरली विजय पर आपत्तिजनक कमेंट किया। हालांकि मैच के बाद मंगलवार को स्मिथ ने अपने कमेंट पर माफी मांग ली।

उन्होंने कहा- स्मिथ ने कहा, ‘मैं टीम के लिए वाकई कुछ अच्छा करना चाहता था. इस प्रयास में मैंने इस सीरीज में कई बार अपनी भावनाओं को बहने दिया, मैं इसके लिये माफी मांगता हूं.’ स्मिथ ने कहा कि कई बार मैं अपनी ही दुनिया में गुम था और भावनाओं में बह गया. मैं उसके लिये माफी मांगता हूं.वाकया मुरली विजय के कैच पकड़ने से जुड़ा हुआ है।

इस घटना के चलते स्टीव ने दी मुरली को गाली

धर्मशाला टेस्ट में हार की कगार पर खड़े कंगारूओं का गुस्सा साफ दिखने लगा था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ कैमरे पर भारतीय ओपनर मुरली विजय को गाली देते पकड़े गए। यह वाकया उस वक्त हुआ था जब मुरली विजय ने स्लिप में हेजलवुड का कैच पकड़ा था, हालांकि बाद में उन्हें नॉट आउट करार दिया गया। रिप्ले में ऐसा लगा कि गेंद विजय के हाथों में पहुंचने से पहले जमीन को छू गई थी। गाली देने की घटना कैमरे में रिकार्ड हो गई जिससे स्टीव स्मिथ की किरकिरी हुई।

जडेजा-अश्विन से भिड़े ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन, मैक्सवेल के आउट होने पर हुआ विवाद

इससे पहले मैच के तीसरे दिन 32.3 ओवर में अश्विन की बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल LBW आउट हुए। फील्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया, लेकिन मैक्सवेल ने DRS ले लिया। थर्ड अंपायर ने भी जब उन्हें आउट दिया तो मैक्सवेल पवेलियन की ओर जाने लगे। इससे गुस्साए मैथ्यू वेड ने वहां खड़े रवींद्र जडेजा से हाथापाई करने की कोशिश की। वेड को देख अश्विन ने मामले में बीच-बचाव किया। हालांकि, जडेजा भी वेड से काफी बहस कर चुके थे। भड़के वेड क्रीज पर लौट गए और वहां भी मुरली विजय और करुण नायर से अग्रेसिव तरीके से बात करने लगे।

ड्रेसिंग रूम रिव्यू सिस्टम विवाद

बेंगलुरू टेस्ट के चौथे दिन लंच स्टीव स्मिथ और विराट कोहली लगभग एक-दूसरे के सामने पहुंच गये थे। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 21वें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर 28 रनों पर खेल रहे स्मिथ को अंपायर ने एल्बीडब्लयू करार दिया, इस मामले में स्मिथ ने पहले दूसरे छोर पर खड़े हैंड्सकॉम्ब को देखा फिर वो ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करते हुए नजर आए। बाद में इस विवाद पर कोहली भी भड़के और डीआरएस को ऑस्ट्रेलिया के लिये ड्रेसिंग रूम रिव्यू सिस्टम कह डाला।

स्मिथ ने की टीम इंडिया की तारिफ:

स्मिथ ने हालांकि सीरीज हारने के बाद भारत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह मेरी खेली गई सर्वश्रेष्ठ श्रृंखलाओं में से एक थी। भारत को जीत का श्रेय जाता है जो बेहतरीन टीम है खासकर अपनी सरजमीं पर। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिये यह सबसे कठिन हालात थे। मुझे गर्व है कि हम भारत को चुनौती देने में कामयाब रहे। कइयों ने हमें नकार दिया था और कहा था कि भारत 4-0 से जीतेगा। मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है।

बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी अबतक
सीजन सीरीज रिजल्ट ट्रॉफी
1996-97 भारत 1-0 से जीता भारत
1997-98 भारत 2-1 से जीता भारत
1999-00 ऑस्ट्रेलिया 3-0 से जीता ऑस्ट्रेलिया
2000-01 भारत 2-1 से जीता भारत
2003-04 सीरीज 1-1 से ड्रॉ भारत
2004-05 ऑस्ट्रेलिया की 2-1 से जीत ऑस्ट्रेलिया
2007-08 ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीता ऑस्ट्रेलिया
2008-09 भारत 2-0 से जीता भारत
2010-11 भारत 2-0 से जीता भारत
2011-12 ऑस्ट्रेलिया 4-0 से विजयी ऑस्ट्रेलिया
2012-13 भारत 4-0 से जीता भारत
2014-15 ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता ऑस्ट्रेलिया
2016-17 भारत ने 2-1 से जीती सीरीज भारत

 

इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)