ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का समापन

0
357

हनुमानगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाम्बर में आयोजित शिक्षा विभागीय ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार सुबह विद्यालय प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) हंसराज जाजेवाल, विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, बास्केटबॉल प्रशिक्षक सुशील बिश्नोई रहे। समापन अवसर पर प्रशिक्षण में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल पोशाक का वितरण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा इस शिविर का आयोजन प्रतिवर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किया जाता है। इसमें खेल विशेष में जिले के उदीयमान खिलाड़ियों को शिक्षा विभाग के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। खिलाड़ियों की संख्या देखकर उन्होंने कहा कि यह छोटे छोटे खिलाड़ी अगर खेलों में लगातार खेलते रहेंगे तो नशो से दूर रहेंगे और उच्च स्तर पर प्रदर्शन कर खेलों में अपना कैरियर निर्माण भी कर सकेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग की विद्यार्थियों के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जिसमें गार्गी पुरस्कार, इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी पुरस्कार, मुफ्त साइकिल स्कूटी ,पोषाहार, पालनहार योजना आदि के बारे में बताते हुए कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा सरकारी विद्यालयों में अपना नामांकन बढ़ाना चाहिए। विद्यालय का कक्षा 12 वीं एवं दसवीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहने पर विद्यालय स्टाफ और ग्रामीणों को बधाई दी ओर दसवीं के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करता विद्यार्थी रितु शर्मा, दिनेश शर्मा और हैप्पी कोर का साफा पहनाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया।

विभाग द्वारा शिविर संचालन हेतु नियुक्त राजीव गोदारा ने इस शिविर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि यह खिलाड़ी खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर राजस्थान सरकार के खेल कोटे से नियुक्ति में सरकारी सेवाओं में चयनित होकर अपना कैरियर बना सकते हैं। इस मौके पर ताराचंद खिचड़, कन्हैयालाल, जगदीश सोढ, जगदीश ढाका, ओमप्रकाश ढाका, सुभाष ढाका, चंद्रपाल कुकना, देवेंद्र पूनिया, विनोद कुमार, जगतार सिंह, युधिस्टर गोदारा, इंद्रजीत, प्रीतम सिंह, रीमा, नीलम, मनजीत कौर, रुघाराम सोढ़, रवि सिंह आदि उपस्थित थे। विद्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी रघुवीर सिंह खीचड़ ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।