स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

0
288

हनुमानगढ़। जिले के टिब्बी कस्बे में स्थित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पार्षद तरुण विजय, विशिष्ट अतिथि सरपंच कुलवंत सुथार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राठी खेड़ा के प्रधानाचार्य आशु गर्ग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के चेयरमैन प्रमोद गोदारा ने की। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना पर सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ की। कार्यक्रम के तहत अनेक को प्रतियोगिताओं फैशन शो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिंदी पंजाबी एवं राजस्थानी गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में नाटिका के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश देकर आमजन को जागरूक किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के डायरेक्टर तरुण विजय ने कहा कि वर्तमान समय में हनुमानगढ़ में शिक्षा जगत अव्वल दर्जे पर अपना स्थान जमा रहा है उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ में शिक्षा के साथ-साथ खेलो सहित अन्य प्रतिभाएं हैं जिन्हें उचित मंच भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से बच्चों में नेतृत्व शक्ति का विकास होता है जो कि भविष्य में हर क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए सहायक होती है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं नाटिका की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान की युवा पीढ़ी अगर जागरूक होगी तो देश का भविष्य भी उज्जवल होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच कुलवंत सुथार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय टिब्बी का एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय है और कम समय में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। कार्यक्रम में वर्ष भर में महाविद्यालय में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में आवर स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय पवन समिति के चेयरमैन प्रमोद गोदारा, व्यख्याता मांगीलाल सुथार रणवीर ने अतिथियों का संगति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।