प्रकृति की सार सम्भाल बेहद जरूरी – आशीष गुप्ता

0
194
-रोट्रेक्ट क्लब ने पुलिस लाईन मे स्थापना दिवस पर किया पौधारोपण
हनुमानगढ़। रोट्रेक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा हनुमानगढ़ जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष में रविवार को जंक्शन पुलिस लाइन में पौधारोपण अभियान चलाया गया। पौधारोपण अभियान के तहत पुलिस लाइन में नीम बबूल जामुन अमरुद चमेली अंगूर सहित अन्य प्रजातियों के 100 से भी अधिक पौधे लगाये गये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, पेड़ पौधे हमारे बिना जीवित रह सकते है परन्तु हम पेड़ पौधों के बिना जीवित नही रह सकते। उन्होने बताया कि पौधो न लगाने के कारण महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी हम सभी को देखने को मिली और हमे उसी समय को याद रखते हुए भविष्य में ऑक्सीजन की कमी न देखने को मिले उसके लिये पौधारोपण करना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रकृति की सार सम्भाल न करने का परिणाम हमेशा मिलता आया है और अगर हम अभी भी इसके लिये जागरूक नही होगे तो आने वाले समय में इससे भी भंयकर परिणाम देखने को मिल सकते है। पुलिस लाईन के आर आई हरी सिंह दीपावत ने रोटरी क्लब रोट्ररी क्लब सैन्ट्रल व रोट्रेक्ट क्ल्ब का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उक्त प्रयास की सराहना की। उन्होने जिले के अन्य युवाओं को रोट्रेक्ट क्लब से प्ररेणा लेने की अपील की। इस मौके पर रोटरी क्लब के सचिव बलजिन्द्र संिह, कोषाध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु, रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष कुनाल गोयल, नवनीत खत्री, अंकुश गोयल, दीपांशु गोयल, मिनल बंसल, अमन गुप्ता, गौरव गर्ग, अर्शिया चौधरी, नव्या गर्ग, भावी गर्ग व अन्य क्लब के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।