शिक्षक आसाराम मीणा ने ठुकराई दहेज की राशि

0
924

1₹ में की शादी।

संवाददाता भीलवाड़ा। अखिल भारतीय आदिवासी महिला विकास परिषद की संभागीय अध्यक्ष रानी मीणा की महिला जन जागृति व सशक्तिकरण की मुहिम से प्रभावित होकर शिक्षक आसाराम मीणा आत्मज छोटूलाल मीणा निवासी भजनेरी तहसील नैनवा जिला बूंदी वाले ने आज अपनी सगाई में ससुराल पक्ष से प्राप्त भेंट को वापस लौटा कर उसमें से ₹1 लेकर शादी करने का फैसला किया।इस फैसले से नैनवा तहसील के आदिवासी समाज बंधुओं में खुशी की लहर फैल गई। संभागीय अध्यक्ष रानी मीणा ने बताया कि उगंता मीणा जो की शिक्षक परीक्षार्थी गांव रालड़ी की रहने वाली है, जो अभी कुछ दिनों पहले हमारे कार्यक्रम में शामिल होकर संगठन की सदस्य बनी थी और महिला सशक्तिकरण की शपथ दिलाई गई थीं। उसके परिणाम स्वरुप आज शिक्षक आसाराम ने उसको मूर्तरूप दिया गया। इस फैसले का सभी ग्राम वासियों व समाज बंधुओं ने स्वागत किया।इस कार्यक्रम के दौरान बालाजी हाईटेक के डायरेक्टर श्री मान कालू लाल मीणा, एसबीआई बैंक मैनेजर आसाराम मीणा, बाबूलाल मीणा, रामफूल मीणा सरपंच,महेंद्र मीणा,मोती लाल मीणा राम कुमार मीणा,बलराम मीणा,गंगाधर मीणा,राम नारायण मीणा,रामप्रसाद मीणा, देवराज मीणा, वार्ड पंच श्रवण मीणाआदि समाज के बंधु मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now