शाहपुरा बारहठ महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह उत्साह पूर्ण मनाया

0
447

संवाददाता भीलवाड़ा। श्रीप्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय में सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर आॅनलाइन शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व शिक्षकों, महाविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों की वेब मीटिंग आयोजित की गयी। इस मीटिंग का उद्देष्य भूतपूर्व शिक्षकों, वर्तमान शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के मध्य संवाद स्थापित करना था। इस मीटिंग में भूतपूर्व शिक्षकों, वर्तमान शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने अपने जीवन को आकार देने वाले शिक्षकों को याद किया। सभी ने अपने जीवन से सम्बन्धित महत्तवपूर्ण संस्मरण सुनाए। सभी शिक्षकों ने कोविड-19 की आपात स्थितियों में वेब मीटिंग के आयोजनों को विद्यार्थी-शिक्षक सम्बन्धों के लिए सुखद बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रो. डी.सी.जैन ने षिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. हरमल रेबारी ने शिक्षक और शिक्षार्थी के सम्बन्धों को प्रगाढ़ बनाने और नवीन ऊँचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया। वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. मधु दरगड़ ने समारोह का संचालन किया। वेब मीटिंग के लिए आवष्यक तकनीकी सहायता प्रो. धर्मनारायण वैष्णव एवं प्रो. रंजीत जगरिया ने प्रदान की। प्रो. रामावतार मीणा, डाॅ. पुष्करराज मीणा, डाॅ. नीरज सैनी, प्रो. मूलचन्द खटीक, प्रो. चेतन लाल रेगर, डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय एवं प्रो. अतुल कुमार जोषी ने विचार व्यक्त किये। प्रो. जयकृष्ण त्रिपाठी ने आभार प्रदर्शन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now