शिक्षक संघ प्रगतिशील ने कलैक्टैट पर प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों के समाधान के लिये सौपा ज्ञापन

0
430

हनुमानगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा हनुमानगढ़ ने प्रदेश के आह्वान पर सोमवार को जिला कलक्टर के माध्यम से महंगाई भत्ते की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जन धोषणा पत्र 2018 को लागू करने की मांग हेतु 8 सुत्री मांपत्र का ज्ञापन जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिामंत्री जय सिंह नोखवाल व जिलाध्यक्ष अशोक प्रकाश कटारा ने बताया कि कर्मचारियोंध्शिक्षकों का पिछले 18 माह से महंगाई भत्ता रोक रखा है, इसके अलरावा 2018 में कांग्रेस जन धोषणा पत्र को सरकार द्वारा अब तक लागू नही करने पर शिक्षकों में आक्रोश व्यक्त करते हुए शिक्षकों की बकाया मांगे जिसमें पुरानी पेंशन योजना लागू करे, स्थाई स्थानातरण नीति बनाकर स्थानान्तरण करने, चयनित वेतन 7/14/21/28 लागू करने, संविदा शिक्षकों को स्थाई नियुक्ति करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेठराना प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग जिलाकलक्टर से कर शिक्षकों को राहत प्रदान करने का ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा सामान्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग से प्रतिनियिुक्त कार्मिकों को मूल विभाग में भेजने की मांग जिला कलक्टर से की। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा हनुमानगढ़ की बैठक अशोक प्रकाश कटारा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न उपशाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री व जिला व प्रदेश कार्यकारणी के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में स्माईल 03 के कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों के साथ अभिभावकों की भागीदारी की विचार विर्मश, सदस्यता अभियान को सफल बनाने, उपशाखाओं के निर्वाचन पर चर्चा की गई। शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर सामान्य बीमा एवं प्रावधानी निधि विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष जोगेन्द्र मोठसरा, तरूण गर्वा, महेन्द्र सिंह, सतपाल बेनीवाल, कृष्ण ढाका, आत्माराम धोरड़, देवीलाल सहारण, शिशपाल आर्य, हनुमान सहारण, पवन शर्मा, उम्मेद डूडी, भागीरथ अमरोया, गौरीशंकर सहू, जगदीश गोदारा, रामकुमार महिया, रोहताश बेनीवाल, मंगतुराम सहारण शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।