खुलासाः तेज बहादुर की फेसबुक पर 17 फीसदी फ्रेंड पाकिस्तानी!

0
677

नई दिल्ली: बीएसएफ में घटिया खाने की शिकायत कर चर्चा में आए जवान तेज बहादुर यादव के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक यादव के 17 फीसदी फेसबुक फ्रेंड पाकिस्तानी हैं यानी कि वो अकाउंट पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे हैं। मामले की जांच कर रहे अफसर इस बात से हैरान हैं कि एक ऐसा जवान जो रिमोट एरिया से पोस्ट कर रहा है उसके फेसबुक पर 3 हजार फ्रेंड हैं।

 

बीएसएफ ने तेज बहादुर यादव द्वारा वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद ही उसका पूरा अकाउंट खंगाला। वो इस बात से हैरान है कि उसके पेज पर पाकिस्तान से कई पोस्ट हुई हैं। कई ऐसे हैशटैग भी हैं जो मामले के गंभीर होने का खुलासा करते हैं। फेसबुक पर तेज बहादुर के नाम से 40 अकाउंट हैं लेकिन उनमें से 39 फर्जी हैं। अब जांच उस प्रॉक्सी सर्वरों पर की जा रही है जिनके लिए इन अकाउंट्स का इस्तेमाल हो रहा है। इंटेलिजेंस एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं।

 

बीएसएफ को इस मामले में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के भी सामने आने की उम्मीद है लेकिन अब तक कोई सामने नहीं आया है। सूत्र बताते हैं कि तेजबहादुर के कई फॉलोअर कनाडा, तंजानिया जैसे देशों में हैं। पाकिस्तान मूल के लोग तेज बहादुर के वीडियो #near mutiny in Indian Army हैशटैग से शेयर कर रहे हैं।

 

गौरतलब है कि तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला शुक्रवार को कोर्ट पहुंची। उनकी मांग थी कि उन्हें अपने पति से नहीं मिलने दिया जा रहा। इस पर कोर्ट ने दो दिन का वक्त तेज बहादुर से मिलने के लिए दिया है। कोर्ट ने गृह मंत्रालय और बीएसएफ को निर्देश दिया है कि शर्मिला को वहां ले जाया जाए जहां पर तेज बहादुर तैनात है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि 2 दिन की इस मुलाकात के बाद तेज बहादुर की पत्नी कोर्ट को इस मुलाकात को लेकर बताएगी।

 

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि तेज बहादुर को किसी तरह की कोई सजा अभी नही दी गई है और न ही उसे अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है। तेज बहादुर को 29 बटालियन से 88 बटालियन में ट्रासफंर कर दिया गया है और परिवार को इसकी पूरी जानकारी है। परिवार के लोग तेजबहादुर के साथ फोन पर संपर्क मे हैं।

ये भी पढ़ें: