तीसरी राष्ट्रीय गोजु रियो कराटे प्रतियोगिता का समापन

0
231

हनुमानगढ़। जाट भवन में चल रही तीसरी राष्ट्रीय गोजु रियो कराटे प्रतियोगिता का समापन समारोह किया गया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सचिव देवेंद्र राजपूत और चेयरमैन विजय सिंह चौहान ने बताया कि तीन दिवसीय उक्त प्रतियोगिता में पूरे देश से खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान गोजु रियो के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र महाजन, समाजसेवी विकास भनोत, जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर कासनिया, राष्ट्रीय खिलाड़ी मंजू सियाग, जसवीर पंडित, राजेंद्र खत्री, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप गुप्ता थे। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया । इस प्रतियोगिता में 12 राज्यों के लगभग 522 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें मेजबान राजस्थान प्रथम स्थान पर, हिमाचल पंजाब द्वितीय स्थान पर और हिमाचल प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। तीसरे दिन हरसिमरन , संजू , गोविंद ,रमनदीप , सरोज , शिवानी ,पूनम , मनविंदर ,लवप्रीत ,गुरशरण ने गोल्ड मेडल समर , मनोहर,  मनदीप,  मनोज , सिमरन , संजना , राजनंदनी , मोनिका ,भारती , कुलदीप,  मोनू , मोहित , हरमन ,  आदित्य गुरजोत ने रजत पदक और प्रदीप सिंह,  प्रिंस सिहाग अजय,  विजय , अभिमन्यु , मुस्कान शीतल आदि ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने के लिए सभी अतिथियों ने देवेंद्र राजपूत और विजय सिंह चौहान की सराहना करते हुए कहा कि छोटे से शहर में इतना बड़ा आयोजन होने से जिले के खिलाड़ियों को उचित मंच और मार्गदर्शन मिला। इस आयोजन के लिये आयोजन समिति के सदस्यों का पूरा हनुमानगढ़ शुक्रगुजार है और भविष्य में ऐसी प्रतियोगिता कराने और हनुमानगढ़ में भी कराटे एकेडमी खोलकर खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत मार्ग प्रशस्त करने की अपील की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now