हनुमानगढ़ की बेटियां विश्व स्तर पर कर रही है भारत का प्रतिनिधित्व – तरूण विजय

0
540
– योगा चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली बेटियों का चाणक्य क्लासेज में हुआ सम्मान
हनुमानगढ़। द्वितीय वर्ल्डकप योग चैम्यिनशिप सिंगापुर 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हनुमानगढ़ की बेटियों का सम्मान समारोह ंरविवार को जंक्शन स्थित चाणक्य क्लासेज प्रागंण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य जूड़ो एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष तरूण विजय, विशिष्ट अतिथि आॅल इंडिया योग स्पोर्टस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्याम पाण्डे, सेवानिवृत शिक्षक मनीराम स्वामी, राजस्थान योग स्पोटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सेवानिवृत एक्सईएन राजेन्द्र स्वामी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक राज तिवाड़ी ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जुड़ों एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष तरूण विजय ने कहा कि हमारे लिये गौरव की बात है कि हनुमानगढ़ की बेटियां विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। हनुमानगढ़ में हर तरह की प्रतिभाएं छुपी है परन्तु आवश्यकता है उन्हे सही मार्गदर्शन देने की। श्याम पाण्डे व विकास अग्रवाल ऐसी प्रतिभाओं को खोजकर उन्हे सही मंच देने का कार्य कर रहे है जो कि सराहनीय है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था निदेशक राज तिवाड़ी ने कहा कि वर्तमान समय में देश की बेटियंा दिन प्रतिदिन शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखा रही है। उन्होने बताया कि हनुमानगढ़ में शिक्षा जगत के साथ साथ खेलों की ऐसी प्रतिभाएं है जिन्होने अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवाया है। उन्होने उपस्थित अभिभावकों को बेटियों को प्रोत्साहित करने की अपील की। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अजय स्वामी ने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत व अनुशासन के आधार पर वर्तमान समय में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल किया है। हमें विश्वास है कि आगामी समय में हनुमानगढ़ के खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। कार्यक्रम में अनुराधा दुधवाल फतेहगढ़, कोकिला स्वामी कोहला, भावना पारीक ढाबा, लावणया स्वामी हनुमानगढ़, शिल्पी गहलोत उदयपुर को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शिव पारीक, इजी. राजेन्द्र स्वामी, योगेश स्वामी, सोहन भाम्भू, जनक सिंह, विजय स्वामी, रामलाल दुधवाल, सुरजमोहन स्वामी, बृजलाल स्वामी, प्रदीप तिवाड़ी, कुलवंत सिंह जांगु सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now