श्री पीरखाना मंदिर में पाचवां शुभ सालाना दीवान सजाया गया

0
103

हनुमानगढ़। जंक्शन की श्री साईं कॉलोनी, चक ज्वाला सिंह वाला में स्थित श्री पीरखाना मंदिर में पाचवां शुभ सालाना दीवान सजाया गया। इस मौके पर श्री पीरखाना मंदिर सेवा समिति सचिव गुरपाल दास मित्तल ने बताया श्री पीरखाना मंदिर, श्री साईं कॉलोनी, चक ज्वाला सिंह वाला में पांचवां विशाल शुभ सालाना दीवान सरपस्त बाबा रुलदु राम जी के सानिध्य में सजाया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रद्धालुओं द्वारा पीरों पर चादर चढ़ाई गई एवं 7ः15 बजे दीवान सजाए गए। सालाना दीवान में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पीरखाना में पहुंचकर बाबा लखदातार की मजार पर चादर चढ़ाई वह मत्था टेका । गद्दीदार बाबा सुरेश कुमार गोयल ने कहा कि आज से 5 वर्ष पूर्व इस पीरखाना मंदिर की नींव रखी थी जिसका हर वर्ष सलाना दीवान सजाए जाते हैं। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतलाल जिंदल थे ।

उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु पीरखाना मंदिर में पहुंच कर भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर पीरखाना मंदिर समिति के संरक्षक कालूराम जैन, मदन लाल गर्ग, अध्यक्ष दीपक मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कुमार, उपाध्यक्ष सोनू सिंह सिद्धू, सचिव गोपाल दास मित्तल, उप सचिव लोकेश गर्ग, कोषाध्यक्ष विजय कुमार जिंदल, संगठन मंत्री प्रतीक जिंदल, सदस्य संदीप गोयल, बंटी सोनी, पन्नालाल, खरेती लाल मित्तल, रोहित मित्तल, भजन अग्रवाल, कुलदीप कुमार,अविनाश बंसल, विकास धूड़िया, दीपक कुमार, लंगर सेवा साझा पीरखाना भट्टा कॉलोनी, प्रिंस मान, रफीक खान, जोंटी सिंगला, अजय सिंगोलिया, बबलू सिंह, शुभम गावरी व श्री पीरखाना सेवा समिति मंडी डबवाली के अध्यक्ष वीरचंद बंसल की टीम ने पूर्ण सहयोग किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।