मानव श्रंखला बनाकर घाट का कचरा बाहर निकाला:

0
47

महावीर मीणा- शाहपुरा धरती के जल संरक्षण को लेकर बारिश से पूर्व गांव, कस्बों व शहरों के मुख्य जल स्त्रोतों तालाब, बावड़ियों को बचाने, उनके जल को संरक्षित करने तथा इन जलस्त्रोत की साफ सफाई व स्वछता बनाये रखने के लिए राजस्थान पत्रिका हर वर्ष राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में एक साथ जन सहयोग से अमृतम जलम अभियान चलाती आ रही है। पत्रिका के इस अभियान के तहत रविवार को जिला मुख्यालय शाहपुरा के रियासत कालीन पीवनिया तालाब के माणा घाट पर जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत व नगर परिषद सभापति रघुनन्दन सोनी की अगुवाई में अभियान का शुभारंभ किया गया। रविवार को प्रातः 7 बजे शाहपुरा माणाघाट पर जिला कलक्टर शेखावत पहुंचे और घाट की सफाई करने के लिए जैसे ही फावडा उठाया उन्हें देख वहां श्रमदान करने आये श्रमवीर स्काउट-गाइड, शाहपुरा श्याम सेवा समिति के सदस्य सहित कई नगरवासी व सफाईकर्मी घाट की साफ सफाई करने में जुट गए।

मानव श्रंखला बनाकर घाट पर जमा कचरे, झाड़ियों को तालाब के बाहर परिषद के ट्रेक्टर में निकाल फेंका और देखते ही देखे घाट चमक उठा।इस पुनीत कार्य में स्वयं नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह राणावत, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग के सहायक अभियंता शिवराज भील, वन विभाग के थानमल जीनगर आदि अधिकारी भी झाड़ू लेकर घाट की सफाई में जुट गए। दिया जागरूकता का संदेश: इस दौरान जिला कलक्टर शेखावत उपस्थित श्रमवीरों को जल संरक्षण की शपथ दिलाते हुए जागरूकता का सन्देश देते हुए कहा कि सम्पूर्ण पृथ्वी का 71 फीसदी भाग जल से घिरा होने के बाद भी है मात्र 1.6 फीसदी जल ही मानव के उपभोग करने लायक है। जल के बिना सम्पूर्ण मानव जीवन अधूरा है। पानी प्राणियों के लिए पानी बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए इसे बचाना और संरक्षित करना हम सब का कर्तव्य है अतः जल के महत्व को समझे और अपने गांव के मुख्य जलस्रोतों तालाब, कुएं, बावड़ियों में पानी ज्यादा मात्रा में बचाने उसे संरक्षित करने पर ध्यादें।

समय समय पर इनकी साफ सफाई करें। इन्होंने किया सहयोग:- नगर परिषद, सफाई कर्मी, स्काउट-गाइड, शाहपुरा श्याम सेवा समिति सदस्य, आयुर्वेदिक विभाग के सेवानिवृत्त उपनिदेशक डॉ जलदीप पथिक, स्काउट गाइड सचिव उर्मिला पाराशर, संयुक्त सचिव नवनीत राणावत, प्रधानाध्यापक देबीलाल बैरवा, अंबेडकर मंच विचार मंच अध्यक्ष सुरेश चंद्र घुसर,रामसुख गाडरी ढिकोला,राजेंद्र प्रताप सिंह, रवि शंकर सोनी,विनोद सेन, गोपाल वैष्णव, आशुतोष जीनगर, लक्ष्मण नाथ, जमादार सत्येंद्र घुसर,नितिन, कुशल, वसीम, गणेश, मंजू, मुकेश, अविनाश शर्मा, नारायण सिंह,जम्मू सेठी, पुष्पेंद्र सिंह,धन्ना मीणा सहित कई श्रमवीरों ने इस अभियान में श्रमदान कर घाट को स्वच्छ व निर्मल बना डाला।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now