हनुमानगढ़ जंक्शन की शंकर कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं को लेकर कॉलोनी वासियों ने किया विरोध प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

0
237
हनुमानगढ़ जंक्शन की शंकर कॉलोनी में आज मूलभूत सुविधाओं को लेकर कॉलोनी वासियों ने जमकर कॉलोनी नाइजर के खिलाफ विरोध किया और इसके उपरांत एक बैठक भी आयोजित की जिसमें कॉलोनी नाइजर के खिलाफ आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष प्रदीप तिवाडी ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं को लेकर आज कॉलोनी के वाशिंदे तरस रहे हैं इसको लेकर आज कॉलोनी में प्रेस वार्ता का भी आयोजन हुआ प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष प्रदीप तिवाडी ने मीडिया को बताया कि यहां के कॉलोनी नाइजर ने गुंडागर्दी कर रखी है वार्ड वासी मूलभूत सुविधाओं को लेकर काफी परेशान हैं उन्होंने कहा मूलभूत सुविधाओं को लेकर जिला कलेक्टर,एसडीएम, नगर परिषद को हमने रिटर्न में इसकी शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक इस बारे में किसी ने कोई सुध नहीं ली है और कहा आम आदमी की मूलभूत सुविधाएं मकान बनाते समय बिजली पानी सीवरेज होती है जब हमने हनुमानगढ़ जंक्शन की शंकर कॉलोनी में प्लॉट खरीदे थे तो कॉलोनी नजर ने पंपलेट और कागजों में लिखा था कि आपको मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी सीवरेज बिजली मिलेगी लेकिन आज 5 साल बीतने के बाद भी कुछ नही हुआ और कॉलोनीकालोनी ने आरोप लगाया कोई सुविधाएं नहीं मिली है।
अध्यक्ष प्रदीप तिवाड़ी ने कहा आज बिजली के सिंगल फेस कनेक्शन के 45 से ₹50000 लग रहे हैं जबकि 4 से ₹5000 लगने चाहिए और जल ही जीवन को खत्म कर रहे हैं जमीन का पानी कंट्रक्शन के कार्य में ले रहे हैं अगर समर्सिबल खराब हो जाता है तो हमें दूसरे के घर पर पानी पीने के लिए जाना पड़ता है इसको लेकर भी कोई व्यवस्था नहीं है और सीवरेज के पानी के लिए निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जैसे सीवरेज का पानी सीवरेज में ही घूम रहा है यह पानी सीवरेज में रहने के कारण जब मर्जी ओवरफ्लो हो सकता है उस समय कॉलोनी का क्या हाल होगा यह तो भविष्य ही जानता है और कहा अब इस कॉलोनी में लगभग 50 परिवार रह रहे हैं आने वाले समय में अगर कॉलोनी में 508 परिवार रहने लग गए तो तब इसका क्या हाल होगा क्योंकि जब इतनी समस्याओं को लेकर कॉलोनी परेशान है तब इसका क्या हाल होगा और कॉलोनी वासियों को आत्महत्या करने को मजबूर किया जा रहा है और उन्होंने कहा पिछले दिनों कॉलोनी वासियों ने कॉलोनी नाइजर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था लेकिन कॉलोनी नाइजर ने आज तक एक नहीं सुनी कॉलोनी वासियों ने मीडिया के समक्ष मांग की कि कॉलोनी नाइजर के खिलाफ सख्त से सख्त जिला प्रशासन कार्रवाई करें और शंकर कॉलोनी को नगर परिषद हैंड ओवर करें ताकि कॉलोनी वासियों को राहत मिल सके

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now