दो गुटो में जमकर लड़ाई हुई, जिसके चलते पत्थरबाजी हुई

114

हनुमानगढ़। जंक्शन के सैक्टर 12 स्थित खालसा कॉलेज के सामने गत रात्रि आईटीआई बस्ती से आये दो गुटो में जमकर लड़ाई हुई, जिसके चलते पत्थरबाजी भी हुई। उक्त घटना से वार्डवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। रविवार को सुबह समस्त वार्डवासी सभापति सुमित रणवां के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने गये। सभापति सुमित रणवां ने बताया कि आईटीआई बस्ती बिहारी मौहल्ले में कुछ लोग नशे व चिट्टे का व्यापार करते है, और उन्हे नशे बेचने वाले दो ग्रुपों में रात्रि को जमकर लड़ाई हुई। रात्रि 11 बजे की घटना के बाद सभापति सुमित रणवां व उनके सहयोगियों ने बाईकों को उनके पीछे लगाकर तीन से चार युवकों की धरपकड़ की।

उन लोगों के पास से धारधार हथियार, कापा, चाकू, सब्बल सहित अन्य हथियार बरामद हुए है। मौके पर पुलिस प्रशासन से सक्रिय भूमिका भी निभाई। थाने में नामजद युवाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। साथ ही खालसा कॉलेज के पास लम्बे समय से खाली पड़े प्लांट में नशेड़ियों के बने अड्डे को भी नगरपरिषद सभापति द्वारा तुरन्त प्रभाव से धवस्त किया गया। उन्होने बताया कि यहां रात्रि को नशेड़ी व्यक्ति नशा बेचते व पीते है और राहगीरों के साथ अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है। उन्होने बताया कि नगरपरिषद पुलिस प्रशासन के सहयोग से जल्द ऐसे नशेड़ियों के अड्डो पर  कार्यवाही करेगी। इस मौके पर भारत भूषण कौशिक, कश्यप सारण डीपी कटारिया श्री श्री राम कालोदिया आरके वर्मा भवानी शर्मा पवन गर्ग संदीप बिंदल सुरेंद्र बिश्नोई संदीप बिश्नोई प्रेम दाधीच नरेंद्र कुमार इत्यादि

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।