17 को होगा एक शाम बालाजी के नाम कार्यक्रम, प्रचाररथ रवाना

183
हनुमानगढ़। टाउन के श्री नवयुवक क्लब लोहिया कॉलोनी, पंजाबी मोहल्ला हनुमानगढ टाउन के द्वारा 16वा श्री बालाजी का विशाल जागरण दिनांक 17 सितंबर 2022 रविवार को एक शाम बालाजी के नाम का आयोजन किया जा रहा है   जिसके तहत आज प्रचार रथ को रवाना किया । प्रचार रथ को जागरण स्थल लोहिया कॉलोनी, वार्ड नंबर 23, 24 से वार्ड पार्षद शेर सिंह ढिल्लों व क्लब के सदस्यों द्वारा बालाजी के जयकारों के साथ रथ को रवाना किया । यह प्रचार रथ टाउन के प्रत्येक गली मोहल्ले में पहुंच कर बालाजी के विशाल जागरण का प्रचार प्रसार करेगा ।  इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष संदीप कुमार महतो ने बताया श्री बालाजी का विशाल जागरण 17 सितंबर 2022 को आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सालासर से पावन ज्योति लाई जाएगी व बालाजी की विशाल मूर्ति को कारीगरों द्वारा तैयार की जा रही है । जागरण से पूर्व 15 सितंबर  गुरुवार को साय 8:15 बजे श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्री रघुनाथ मंदिर मंडली द्वारा किया जाएगा व बालाजी की सवामणी का प्रसाद वितरण किया जाएगा । इस विशाल जागरण में बाहर से गायकार राजू पंजाबी, बलवंत प्रजापत, कुलदीप सागर हिसार बाबा जी का गुणगान करेंगे । इस मौके पर संरक्षक कालीया प्रधान ने बताया इस जागरण में सहयोग के लिए लॉटरी कूपन आयोजित की गई है जिसमें प्रथम इनाम चांदी का सिक्का व द्वितीय इनाम एक साइकिल निकाली जाएगी । इसलिए अधिक से अधिक श्रद्धालु इस विशाल जागरण में अपना सहयोग कर लाटरी का कूपन प्राप्त करें ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।