बैंक ऑफ बड़ौदा को चोरों ने लूटा, 25 फुट लंबी सुरंग खोदकर, देखिए तस्वीरें

0
341
मुंबई. महाराष्ट्र के नवी मुंबई की एक बैंक में चोर पचास फीट की सुरंग खोदकर घुसे। लॉकरों और तिजोरी में रखी एक करोड़ की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। पूरी घटना को जानेंगे तो पूरी वाकया किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगेगा। यह घटना बैंक ऑफ बड़ौदा की है जो नवी मुंबई के जुईनगर में स्थित है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चोर पास की एक किराना दुकान से बैंक तक सुरंग खोदकर घुसे थे। किराना दुकान हाल में किराए पर ली गई थी। 50 फीट की सुरंग प्राइवेट लॉकर रूम तक खोदी गई थी। हालांकि, चोर बैंक के मेन सेफ वॉल्ट को नहीं खोल पाए थे। बैंक अधिकारी चोरी का ब्योरा जुटा रहे हैं। फिलहाल पुलिस CCTV कैमरे की पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि चोरी काफी दिमाग लगाकर की गई है।
चोरी का कैसे पता चला?
बैंक में खाताधारक रूपाली अडागले ने बताया कि वह सुबह अपना लॉकर खोलने के लिए आई थी। इसी दरमियान बैंक कर्मचारियों ने लॉकर रूम का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा खुलने में अटक रहा था। कई लोगों ने जब दरवाजा खोलने में मदद की तब सुरंग नजर आई और पुलिस को इस बारें में जानकारी दी गई।
bank-of-baroda-
ऐसी चोरी में बैंक जिम्मेदार होता है?
– ऐसे केस में बैंक के ग्राहकों के लिए चोरी गया सामान वापस पाना आसान नहीं होगा। उन्‍हें कोर्ट में यह साबित करना होता कि लॉकर में क्या रखा था।
– बैंक के नियमों मुताबिक, बैंक सिर्फ लॉकर किराए पर देता है। इसके अंदर क्या रखा गया है, क्या नहीं यह सिर्फ ग्राहक को पता होता है। स्ट्रांग रूम मानकों के अनुरूप बना हुआ है, तो बैंक कोई क्लेम देने को बाध्य नहीं है।
bank
दुकान का मालिक कौन?
बताया जा रहा है कि दुकान शरद कोठावले की है। उन्होंने गेना प्रसाद नाम के शख्स को इसे किराए पर दिया था। जांच में पता लगा कि दुकान में पिछले पांच माह से चोर खुदाई कर रहे थे। सुरंग धंसे नहीं इसके लिए चोरों ने बल्लियां और प्लाई लगाईं थी।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now